आखिरकार कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार टेनिस स्टार राफेल नडाल, बताया कब लौटेंगे
Rafael Nadal Comeback: राफेल नडाल वापसी के लिए तैयार हैं। स्पेन के इस दिग्गज टेनिस स्टार ने कहा कि वह जनवरी में आस्ट्रेलिया में होने वाले ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वापसी करेंगे। बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल जनवरी के बाद से टूर पर नहीं खेले हैं।

राफेल नडाल (AP)
स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने शुक्रवार को कहा कि वह जनवरी में आस्ट्रेलिया में होने वाले ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वापसी करेंगे। बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल जनवरी के बाद से टूर पर नहीं खेले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, ‘‘एक साल तक टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करने के बाद अब वापसी का समय।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वापसी जनवरी के पहले हफ्ते में ब्रिसबेन में होगी। मिलता हूं। ’’ वह आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में मिली हार के दौरान कूल्हे में चोट लगा बैठे थे। मई में फ्रेंच ओपन के शुरू होने से पहले नडाल ने घोषणा की थी कि वह टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जिसे वह रिकॉर्ड 14 बार जीत चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह कब वापसी करेंगे।
उन्होंने तब कहा था कि उन्हें 2024 में खेलने की उम्मीद है जो उनका अंतिम सत्र हो सकता है। उन्होंने उस समय एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘‘आपको नहीं पता कि चीजें कैसी रहती हैं। लेकिन मेरी इच्छा है कि अगला साल मेरे करियर का अंतिम वर्ष होगा।’’ जून में बार्सिलोना में उनकी ‘आर्थोस्कोपिक’ सर्जरी हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

KKR vs PBKS Dream11 Prediction: कोलकाता और पंजाब का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

IPL 2025: क्या चेन्नई सुपर किंग्स से ऑक्शन में हो गई बड़ी गलती? कोच फ्लेमिंग ने दिया जवाब

IPL 2025: केकेआर के खिलाफ मैच में कहर बरपाएगा पंजाब किंग्स का ये खिलाड़ी, गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Video: काम नहीं आया जडेजा का 'जुगाड़' बीच मैच में बदलना पड़ा बल्ला

KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited