Wimbledon 2024: दो बार के चैम्पियन नडाल ने लिया बड़ा फैसला, बोले- यह टूर्नामेंट नहीं खेलूंगा
Rafael Nadal, Wimbledon 2024: विंबलडन 2024 का आगाज एक जुलाई से होने जा रहा है। इसका खिताबी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले दो बार के चैम्पियन राफेल नडाल ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने विंबलडन नहीं खेलने का फैसला किया है।

राफेल नडाल। (फोटो- Rafa Nadal Twitter)
- विंबलडन 2024 से पहले राफेल नडाल ने लिया बड़ा फैसला।
- विंबलडन के दो बार के चैम्पियन हैं राफेल नडाल।
- एक जुलाई 2024 से शुरू होगा विंबलडन 2024।
Rafael Nadal, Wimbledon 2024: दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल उम्मीद के मुताबिक विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे और इसके बजाय स्वीडन के बस्ताद में क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में भाग लेकर पेरिस ओलंपिक की तैयारी करेंगे। बाइस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने गुरुवार को कहा कि वह ऑल इंग्लैंड क्लब के लिए घास के कोर्ट पर खेलने और फिर क्ले पर वापस आने की बजाय सिर्फ क्ले कोर्ट पर ही खेलना चाहते हैं।
नडाल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि मेरे शरीर के लिए सबसे अच्छा यही है कि मैं सतह नहीं बदलूं।’’ ओलंपिक के दौरान 27 जुलाई से रोलां गैरो पर टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह फ्रेंच ओपन का आयोजन स्थल है जहां नडाल ने रिकॉर्ड 14 खिताब जीते हैं। वह पिछले डेढ़ साल से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं जिसमें 2023 में कराई गई सर्जरी भी शामिल है। उन्हें सीमित टूर्नामेंट में ही खेलने का मौका मिला है। नडाल को पिछले महीने के आखिर में फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाद में उपविजेता बने एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हराया था। यह उनके करियर में पहली बार था जब वह क्ले कोर्ट पर लगातार मैच हारे हों। नडाल ओलंपिक में कार्लोस अल्कारेज के साथ युगल और एकल वर्ग में खेलेंगे।
विंबलडन की इनामी राशि में हुई बढ़ोत्तरी
ऑल इंग्लैंड क्लब के अधिकारियों ने गुरुवार को घोषणा की कि विंबलडन की कुल पुरस्कार राशि बढ़कर रिकॉर्ड पांच करोड़ पाउंड (लगभग 5 अरब 33 करोड़ रुपये) हो जाएगी जिसमें प्रत्येक एकल चैंपियन को 27 लाख पाउंड (लगभग 28.81 करोड़ रुपये) मिलेंगे। कुल इनामी राशि पिछले साल की तुलना में 53 लाख पाउंड (लगभग 56.6 करोड़ रुपये) अधिक है जो 11.9 प्रतिशत की वृद्धि है। यह 10 साल पहले इस ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रतियोगियों को दी गई दो करोड़ 50 लाख पाउंड से दोगुनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को रौंदकर किया त्रिकोणीय श्रृंखला पर कब्जा

IND W vs SL W Highlights: भारत ने जीती ट्राई सीरीज, फाइनल में श्रीलंका को 97 रनों से हराया

प्रीति जिंटा ने धर्मशाला के प्रशंसकों से क्यों मांगी माफी?

IPL 2025 ReStart: आईपीएल 2025 जल्द हो सकता है शुरू, BCCI ने टीमों को मंगलवार तक वेन्यू पर पहुंचने का दिया निर्देश

Virat Kohli Retirement: 'उनका इरादा सही लेकिन...' कोहली के रिटायरमेंट की अटकलों पर सिद्धू ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited