Australian Open 2023: काफी पसीना बहाने के बाद पहले दौर का मैच जीते राफेल नडाल
Rafael Nadal, Australian Open 2023: स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और 22 बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन चुके राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में काफी मशक्कत के बाद पहले दौर के मुकाबले में जीत दर्ज की। इसके अलावा, जेसिका पेगुला, कोको गॉ और डेनियेले कोलिंस भी अपने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गई।

राफेल नडाल (AP)
बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल को आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में जैक ड्रेपर के खिलाफ जीत दर्ज करने में काफी पसीना बहाना पड़ा जबकि अमेरिका की जेसिका पेगुला, कोको गॉ और डेनियेले कोलिंस भी अपने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गई ।
नडाल ने करीब साढे तीन घंटे तक चले मैच में ड्रेपर को 7-5, 2-6, 6-4, 6-1 से हराया । यह इस साल नडाल की पहली जीत थी। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त पेगुला ने रोमानिया की जैकलीन क्रिस्टियन को 6 . 0, 6 . 1 से हराया जबकि सातवीं वरीयता प्राप्त गॉ ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6-1, 6-4 से मात दी।
पिछले साल उपविजेता रही 13वीं वरीयता प्राप्त कोलिंस ने अन्ना कालिंस्काया को 7-5, 5-7, 6-4 से शिकस्त दी। पेगुला और गॉ का सामना सेमीफाइनल में हो सकता है जबकि कोलिंस चौथे दौर में इगा स्वियातेक से खेल सकती है। पिछले दोनों साल यहां क्वार्टर फाइनल तक पहुंची पेगुला को जीतने में 59 मिनट ही लगे ।
वहीं पिछले साल फ्रेंच ओपन फाइनल खेलने वाली गॉ का सामना अब पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू से होगा । ब्रिटेन की राडूकानू ने जर्मनी की तमारा कोरपैश को 6-3, 6-2 से मात दी।
पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू भी अगले दौर में पहुंच गई लेकिन 28वीं वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा को मार्टा कोस्टियुक ने 6-3, 6-4 से परास्त किया। विम्बलडन उपविजेता निक किर्गियोस ने बायें घुटने के आपरेशन के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

CSK vs RR Pitch Report: चेन्नई और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG बनाम SRH Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने घर में घुसकर दी मात

दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

एशिया कप न खेलने के खबर को बीसीसीआई ने किया खारिज, बताया क्या है आगे की योजना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited