घर में घुसे हथियारबंद लोग, फुटबॉल विश्व कप छोड़कर घर लौटा इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी

Raheem Stirling returns to England, FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग अपने घर में हथियारबंद लोगों के घुसने के बाद कतर में विश्व कप में अपनी टीम के शिविर को छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। मैनचेस्टर सिटी के 27 साल के स्टर्लिंग रविवार को सेनेगल के खिलाफ इंग्लैंड के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं खेले जिसे उनकी टीम ने 3-0 से जीता।

raheem_stirling

रहीम स्टर्लिंग

तस्वीर साभार : भाषा

इंग्लैंड के फारवर्ड रहीम स्टर्लिंग अपने घर में हथियारबंद लोगों के घुसने के बाद कतर में विश्व कप में अपनी टीम के शिविर को छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं।

मैनचेस्टर सिटी के 27 साल के स्टर्लिंग रविवार को सेनेगल के खिलाफ इंग्लैंड के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं खेले जिसे उनकी टीम ने 3-0 से जीता। अभी यह भी नहीं पता चल सका है कि वह शनिवार को फ्रांस के खिलाफ होने वाले वाले इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए वापस लौटेंगे या नहीं।

कोच गैरेथ साउथगेट ने कहा, ‘‘हमें उसे अपने परिवार के साथ समय बिताने और समस्या को सुलझाने के लिए समय देना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है इसलिए हम उसे समय दे रहे हैं।’’ इंग्लैंड ने अल बायत स्टेडियम में सेनेगल के खिलाफ मुकाबले से डेढ़ घंटा पहले घोषणा की थी कि स्टर्लिंग ‘पारिवारिक मामलों’ के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

इंग्लैंड की प्रेस एसोसिएशन ने इसके बाद खबरों में बताया कि कुछ हथियारबंद लोग स्टर्लिंग के घर में घुस गए थे जबकि उनकी पत्नी और तीन बच्चे अंदर थे। कप्तान हैरी केन ने कहा, ‘‘हम उसके और उसके परिवार के साथ हैं। यह उसका निजी मामला है लेकिन यह देखना कभी आसान नहीं होता कि टीम का आपका साथी या मित्र को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited