घर में घुसे हथियारबंद लोग, फुटबॉल विश्व कप छोड़कर घर लौटा इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी

Raheem Stirling returns to England, FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग अपने घर में हथियारबंद लोगों के घुसने के बाद कतर में विश्व कप में अपनी टीम के शिविर को छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। मैनचेस्टर सिटी के 27 साल के स्टर्लिंग रविवार को सेनेगल के खिलाफ इंग्लैंड के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं खेले जिसे उनकी टीम ने 3-0 से जीता।

रहीम स्टर्लिंग

मैनचेस्टर सिटी के 27 साल के स्टर्लिंग रविवार को सेनेगल के खिलाफ इंग्लैंड के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नहीं खेले जिसे उनकी टीम ने 3-0 से जीता। अभी यह भी नहीं पता चल सका है कि वह शनिवार को फ्रांस के खिलाफ होने वाले वाले इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए वापस लौटेंगे या नहीं।

कोच गैरेथ साउथगेट ने कहा, ‘‘हमें उसे अपने परिवार के साथ समय बिताने और समस्या को सुलझाने के लिए समय देना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है इसलिए हम उसे समय दे रहे हैं।’’ इंग्लैंड ने अल बायत स्टेडियम में सेनेगल के खिलाफ मुकाबले से डेढ़ घंटा पहले घोषणा की थी कि स्टर्लिंग ‘पारिवारिक मामलों’ के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

End Of Feed