केंद्र सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी TOPS स्कीम लाएंगे राज्यवर्धन सिंह राठौर
राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राज्य में भी टॉप्स स्कीम लागू करने की बात कही है। राठौर ने यहां अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान राठौर ने कहा, ‘‘केंद्रीय खेल मंत्रालय की टॉप्स जैसी एक योजना यहां भी शुरू की जाएगी, जिसके तहत 50 खिलाड़ियों को अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समर्थन और वित्त पोषण मिलेगा।’’

राजवर्धन सिंह राठौर (साभार-X)
ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज और राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्रीय खेल मंत्रालय की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स)’ की तर्ज पर राज्य में एक योजना लागू करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजस्थान के अधिक से अधिक खिलाड़ी ओलंपिक सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतें। राठौर ने यहां अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान राठौर ने कहा, ‘‘केंद्रीय खेल मंत्रालय की टॉप्स जैसी एक योजना यहां भी शुरू की जाएगी, जिसके तहत 50 खिलाड़ियों को अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए समर्थन और वित्त पोषण मिलेगा।’’
एथेंस ओलंपिक 2004 के रजत पदक विजेता डबल-ट्रैप निशानेबाज ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राजस्थान के एथलीट ओलंपिक, एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक पदक जीतें।’’ इस मौके पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि कुश्ती देश में सदियों पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि पहलवान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करें, क्योंकि देश 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। उनके लिए प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं को बढ़ाया गया है, यही वजह है कि भारत ओलंपिक, एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक पदक जीत रहा है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

MI vs DC Match Toss Update:मुंबई इंडियन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

MI vs DC Live, MI बनाम DC लाइव क्रिकेट स्कोर: मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज, बारिश की आशंका के बीच सात बजे होगा टॉस

MI VS DC, Wankhede Stadium Weather, आज के मैच का मौसम: मुंबई-दिल्ली मैच में बारिश का साया? देखें मौसम का हर अपडेट

'हम सबसे नीचे रहने के हकदार थे'... CSK के कोच का पूरा बयान पढ़िए, हैरान रह जाएंगे फैंस

MI vs DC Dream11 Prediction: मुंबई और दिल्ली के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited