Ritu Phogat MMA Fight: मां बनने के बाद रिंग में उतरने को तैयार हैं ऋतु फोगाट, इस तारीख को जापानी फाइटर से होगा आमना-सामना

Ritu Phogat MMA Fight: भारत की नंबर-1 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर ऋतु फोगाट जल्द रिंग में उतरने को तैयार हैं। मां बनन के बाद करीब ढ़ाई साल के बाद वे रेसलिंग रिंग में वापसी करेंगी। कतर में होने वाले ONE 171: Qatar टूर्नामेंट में उनका सामना जापान की फाइटर से होगा।

ऋतु फोगाट।

Ritu Phogat MMA Fight: भारत की नंबर-1 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर ऋतु फोगाट एक बार फिर रिंग में दांव-पेंच लगाती हुई नजर आएंगी। मां बनने के बाद करीब ढाई साल बाद ऋतु रिंग में वापसी करने जा रही हैं। कतर में 20 फरवरी को होने वाले ONE 171: Qatar टूर्नामेंट में उतरेंगी। इस मुकाबले में भारतीय फाइटर ऋतु का सामना जापानी दिग्गज फाइटर अयाका मियूरा से होगा। ये एक एटमवेट MMA फाइट होगी। ऋतु का MMA में शानदार प्रदर्शन जारी है और उनका रोमांचक मुकाबला एक बार फिर देखने को मिलेगा।

2019 में MMA में रखा था कदम

रेसलिंग में कामयाबी की बुलंदियों को छूने के बाद ऋतु फोगाट ने साल 2019 में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) जगत में कदम रखा। उनके रेसलिंग छोड़ने के फैसले ने पूरे देश के खेल प्रेमियों को हैरान कर दिया था। फिर नवंबर 2019 की अपनी डेब्यू फाइट में उन्होंने दक्षिण कोरियाई स्टार नाम ही किम को 3:37 मिनट में मात देकर सुर्खियां बटोरी थीं। उसके बाद ऋतु फोगाट ने लगातार तीन और जीत अपने नाम कर परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रखा। करीबी फाइट में मिली नाकामयाबी को भुलाकर 30 वर्षीय स्टार ऋतु ने लगातार फाइटरों को ध्वस्त करते हुए ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई और वो किसी प्रतिष्ठित MMA टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय फाइटर भी बनीं।

दूसरे राउंड में हार का मुंह देखना पड़ा था

भारतीय फाइटर ऋतु फोगाट को 2021 में हुए फाइनल में जानी-मानी थाई फाइटर स्टैम्प फेयरटेक्स के हाथों सबमिशन से दूसरे राउंड में हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद 2022 में की फाइट में भी नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा। लेकिन उन्होंने नवंबर 2022 में शादी के बंधन में बंधकर नई पारी की शुरुआत की। अब करीब ढाई साल के इंतजार के बाद फाइट फैंस को ऋतु फोगाट एक्शन में दिखाई देंगी। वो भारत की पहली महिला MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने के अपने सपने को आगे बढ़ाते हुए इस बार उसे साकार करना चाहती हैं और इसकी शुरुआत कतर में होने वाले धमाकेदार इवेंट से होगी।

End Of Feed