बार्सिलोना की जीत के हीरो बने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, एटलेटिको मैड्रिड की सेविला पर शानदार जीत
Barcelona win over Malorka: बार्सिलोना ने मालोर्का को 1-0 से मात दी। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने बार्सिलोना की जीत में हीरो की भूमिका निभाते हुए एकमात्र गोल दागा। लेवांडोव्स्की बार्सिलोना से जुड़ने के बाद अब तक ला लीगा में नौ गोल कर चुके हैं। यदि इसमें चैंपियंस लीग के गोल को भी जोड़ा जाए तो बार्सिलोना की तरफ से अब तक वह कुल 12 गोल कर चुके हैं।
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
- बार्सिलोना ने मालोर्का को ला लीगा के मुकाबले में 1-0 से हराया
- बार्सिलोना की जीत के हीरो पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की रहे
- लीग के अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड ने सेविला को 2-0 से मात दी
बार्सिलोना: पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से गोल दाग कर बार्सिलोना को मालोर्का पर 1-0 से जीत दिलाई। मालोर्का ने बार्सिलोना को रोकने के लिए पांच रक्षकों के पीछे मध्य पंक्ति के चार खिलाड़ियों को रखा था, लेकिन लेवांडोव्स्की को 20वें मिनट में जैसे ही मौका मिला उन्होंने गोल करके प्रतिद्वंदी टीम की सारी योजना विफल कर दी।
लेवांडोव्स्की बार्सिलोना से जुड़ने के बाद अब तक ला लीगा में नौ गोल कर चुके हैं। यदि इसमें चैंपियंस लीग के गोल को भी जोड़ा जाए तो बार्सिलोना की तरफ से अब तक वह कुल 12 गोल कर चुके हैं। लीग के एक अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड ने अलवारो मोराटा और मार्कोस लोरेंटे के गोल की मदद से सेविला को 2-0 से हराया।
संबंधित खबरें
आर्सेनल की एक और जीत, लिवरपूल का संघर्ष जारी
आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और जीत दर्ज की जबकि लिवरपूल का संघर्ष पहले की तरह बरकरार है। आर्सेनल ने शनिवार को टोटेनहैम को 3-1 से हराया जो उसकी आठ मैचों में सातवीं जीत है। इस जीत से यह भी सुनिश्चित हो गया कि उसकी टीम कम से कम एक सप्ताह तक शीर्ष पर बनी रहेगी। आर्सेनल को एकमात्र हार मैनचेस्टर यूनाइटेड से मिली है लेकिन इसके बाद टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है।
इस बीच लिवरपूल के लिए शीर्ष चार में जगह बनाना दूर की कौड़ी लगता है। ब्राइटन के खिलाफ एक रोमांचक मैच को उसने 3-3 से ड्रॉ खेला। लिवरपूल चोटी पर काबिज आर्सेनल से अभी 11 अंक पीछे है। अन्य मैचों में चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से, न्यू कास्टल ने फुलहम को 4-1 से, एवर्टन ने साउथम्पटन को 2-1 से और वेस्ट हैम ने वॉल्वरहैम्प्टन को 2-0 से हराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
Year Ender 2024: इस साल हुई आईपीएल की मेगा नीलामी, कई खिलाड़ी हुए मालामाल, कुछ ने रचा इतिहास
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में दिखा RCB का गजब का क्रेज, फैंस ने लगाए ‘ई साला कप नामदे' के नारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited