बार्सिलोना की जीत के हीरो बने रॉबर्ट लेवांडोव्‍स्‍की, एटलेटिको मैड्रिड की सेविला पर शानदार जीत

Barcelona win over Malorka: बार्सिलोना ने मालोर्का को 1-0 से मात दी। रॉबर्ट लेवांडोव्‍स्‍की ने बार्सिलोना की जीत में हीरो की भूमिका निभाते हुए एकमात्र गोल दागा। लेवांडोव्स्की बार्सिलोना से जुड़ने के बाद अब तक ला लीगा में नौ गोल कर चुके हैं। यदि इसमें चैंपियंस लीग के गोल को भी जोड़ा जाए तो बार्सिलोना की तरफ से अब तक वह कुल 12 गोल कर चुके हैं।

रॉबर्ट लेवांडोव्‍स्‍की

मुख्य बातें
  • बार्सिलोना ने मालोर्का को ला लीगा के मुकाबले में 1-0 से हराया
  • बार्सिलोना की जीत के हीरो पोलैंड के स्‍टार स्‍ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्‍स्‍की रहे
  • लीग के अन्‍य मैच में एटलेटिको मैड्रिड ने सेविला को 2-0 से मात दी

बार्सिलोना: पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से गोल दाग कर बार्सिलोना को मालोर्का पर 1-0 से जीत दिलाई। मालोर्का ने बार्सिलोना को रोकने के लिए पांच रक्षकों के पीछे मध्य पंक्ति के चार खिलाड़ियों को रखा था, लेकिन लेवांडोव्स्की को 20वें मिनट में जैसे ही मौका मिला उन्होंने गोल करके प्रतिद्वंदी टीम की सारी योजना विफल कर दी।

संबंधित खबरें

लेवांडोव्स्की बार्सिलोना से जुड़ने के बाद अब तक ला लीगा में नौ गोल कर चुके हैं। यदि इसमें चैंपियंस लीग के गोल को भी जोड़ा जाए तो बार्सिलोना की तरफ से अब तक वह कुल 12 गोल कर चुके हैं। लीग के एक अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड ने अलवारो मोराटा और मार्कोस लोरेंटे के गोल की मदद से सेविला को 2-0 से हराया।

संबंधित खबरें

आर्सेनल की एक और जीत, लिवरपूल का संघर्ष जारी

संबंधित खबरें
End Of Feed