Australian Open 2024: बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में, लगातार सेट में दर्ज की जीत
Australian Open 2024 Quarter final: भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू एब्डेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में पूर्व नंबर-1 जोड़ी को लगातार सेट में मात दी।

जीत के बाद खुशी मनाते हुए रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन। (फोटो- India AllSports Twitter)
बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने दोनों सेट में शुरुआत में ही सर्विस गंवाई लेकिन 14वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ वापसी करते हुए जीत दर्ज की। बोपन्ना और एब्डेन क्वार्टर फाइनल में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी की अर्जेन्टीना की छठी वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे। बोपन्ना की सर्विस ने शुरुआत में उन्हें निराश किया। पहले सेट के दूसरे गेम में उनकी सर्विस तोड़कर विरोधी जोड़ी ने 15 मिनट के भीतर 3-0 की बढ़त बना ली। हाल में डेविस कप से संन्यास लेने वाले बोपन्ना ने हालांकि कुछ शानदार बैकहैंड के साथ वापसी करते हुए अंक जुटाए।
पहले सेट के सातवें गेम में कूलहोफ और मेकटिक की जोड़ी ने कुछ सहज गलतियां की और भारत-ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को वापसी का मौका दिया। बोपन्ना ने इसके बाद नेट पर शानदार खेल दिखाया और ढेरो अंक बटोरे। दूसरे गेम की शुरुआत में भी बोपन्ना ने सर्विस गंवाई जिससे नीदरलैंड-क्रोएशिया की जोड़ी 4-2 से आगे हो गई। आठवें गेम में बोपन्ना और एब्डेन ने एक बार फिर विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर वापसी की। टाईब्रेकर में बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी ने 3-0 की बढ़त बनाई और फिर सेट और मैच जीत लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया

संजय मांजरेकर ने बताया क्यों रोहित और विराट के रिटायर होने पर घबराने की जरूरत नहीं

इसलिए विराट कोहली ने लिया होगा संन्यास... इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताई अपनी राय

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क की जगह धुरंधर बांग्लादेशी गेंदबाज से किया करार, लेकिन खड़ा हो गया बड़ा विवाद

IND vs ENG: गिल या राहुल नहीं अनिल कुंबले ने बताया इंग्लैंड में कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited