French Open 2024: बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दर्ज की जीत, पहुंचे फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंड में

French Open 2024: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन का फ्रेंच ओपन में दबदबा देखने को मिला। टूर्नामेंट के पहले राउंड रोहन और एबडेन ने ब्राजील की जोड़ी को हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। दोनों जोड़ियों के बीच कुल दो घंटे और 7 मिनट तक मुकाबला चला।

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन। (फोटो- India All Sports Twitter)

French Open 2024: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू एबडेन की दूसरी वरीय जोड़ी ने रविवार को पहले दौर के कड़े मुकाबले में ब्राजील की जोड़ी की ऑरलैंडो लूज और मार्सेलो जोरमैन को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। बोपन्ना और एबडेन की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोड़ी को ब्राजील की जोड़ी के खिलाफ 7-5 4-6 6-4 से जीत दर्ज करने के लिए दो घंटे और सात मिनट तक जूझना पड़ा।

जोरमैन और लूज को टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन कई जोड़ियों के हटने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला। ब्राजील की जोड़ी दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ उलटफेर करने करीब थी लेकिन बोपन्ना और एबडेन मैच के अहम लम्हों पर बेहतर प्रदर्शन करने मे सफल रहे। बोपन्ना और एबडेन ने दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर पहले गेम में 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन ब्राजील की जोड़ी ने लगातार चार गेम जीतकर स्कोर 5-5 कर दिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने इसके बाद लूज की सर्विस तोड़कर 6-5 की बढ़त बनाई और फिर एबडेन ने अपनी सर्विस बचाई जिससे दूसरी वरीय जोड़ी ने पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट की शुरुआत में जोरमैन और बोपन्ना ने अपनी सर्विस गंवाई। एबडेन ने चौथे गेम में कड़े मुकाबले में सर्विस बचाई लेकिन आठवें गेम में सर्विस गंवा बैठे जिससे ब्राजील की जोड़ी 5-3 से आगे हो गई।

End Of Feed