Rohan Bopanna Number 1: 43 साल की उम्र में नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी बने बोपन्ना, रचा इतिहास

Rohan Bopanna number 1 tennis player: भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचते ही इतिहास रच दिया है। वे सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।

Rohan Bopanna

रोहन बोपन्ना (फोटो- Twitter)

Rohan Bopanna number 1 tennis player: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा दिया है। बोपन्ना और उनके साथी मैथ्यू एबडेन बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे। ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वार्टर फाइनल जीत के साथ ही वे 43 साल की उम्र में दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। इसका आधिकारिक ऐलान रैंकिंग जारी होने के बाद किया जाएगा। वे इसी के साथ इस पोजिशन पर पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर भी होंगे।

यह उपलब्धि बोपन्ना के ग्रैंड स्लैम फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बनने के एक साल से भी कम समय बाद आई है, जब वह और उनके साथी एबडेन यूएस ओपन 2023 का फाइनल हार गए थे। बता दें कि बोपन्ना ने 20 साल से भी पहले अपना डेब्यू किया था।

बोपन्ना ने सर्वोच्च रैंकिंग के साथ की शुरुआत

बोपन्ना ने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग नंबर 3 के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रवेश किया। साल के पहले ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद, अनुभवी भारतीय को नया नंबर 1 बनने का आश्वासन दिया गया है जब रैंकिंग अगले सप्ताह अपडेट की जाएगी। वहीं उनके पुरुष युगल जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन का पुरुष युगल रैंकिंग में नंबर 2 स्थान सुनिश्चित है।

बोपन्ना से पहले ये भारतीय बन चुके नंबर 1

बोपन्ना, जिन्होंने 2013 में पहली बार विश्व नंबर 3 की सर्वोच्च रैंक हासिल की थी, लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा के बाद युगल में विश्व नंबर एक रैंक हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं।वह यूएसए के ऑस्टिन क्राजिसेक से शीर्ष स्थान लेंगे, जो और उनके क्रोएशियाई साथी इवान डोडिग दूसरे दौर में हार गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited