ATP Masters: रोहन बोपन्ना ने फिर रचा इतिहास, अब यह रिकॉर्ड किया अपने नाम

Tennis Oldest Player Rohan Bopanna: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट एबडेन के साथ बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के टाइटल पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में रोहन और एबडेन की जोड़ी ने वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूपस्की की जोड़ी को 6-3, 2-6, 10-8 से हराया।

रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन। (फोटो - एटीपी टूर से)

Tennis Oldest Player Rohan Bopanna: भारत के रोहन बोपन्ना बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट एबडेन के साथ पुरुष युगल का खिताब जीतकर एटीपी मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। बोपन्ना अभी 43 वर्ष के हैं। उन्होंने और 35 वर्षीय एबडेन ने शनिवार को फाइनल में वेस्ले कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कूपस्की की नीदरलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 2-6, 10-8 से हराया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अपने 10वें एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में खेल रहे बोपन्ना ने कहा, ‘वास्तव में विशेष। इसलिए इसे टेनिस का स्वर्ग कहा जाता है। मैं बरसों से यहां आ रहा हूं और लोगों को यहां खिताब जीतते हुए देख रहा हूं। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मैं और मैट यहां खिताब जीतने में सफल रहे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कड़े और करीबी मैच खेले। आज हमारा सामना यहां मौजूद सर्वश्रेष्ठ टीम से था। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि हम ट्रॉफी जीतने में सफल रहे।’

संबंधित खबरें
End Of Feed