शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपने करियर पर लिया बड़ा फैसला

Rohan Bopanna retirement: भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार को कहा कि वह मोरक्को के खिलाफ सितंबर में अपने डेविस कप कैरियर पर विराम लगायेंगे लेकिन अपने राज्य कर्नाटक में विदाई मैच खेलने की उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकेगी क्योंकि एआईटीए इस मैच की मेजबानी उत्तर प्रदेश को पहले ही दे चुका है।

रोहन बोपन्ना (AP)

भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार को कहा कि वह मोरक्को के खिलाफ सितंबर में अपने डेविस कप कैरियर पर विराम लगायेंगे लेकिन अपने राज्य कर्नाटक में विदाई मैच खेलने की उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकेगी क्योंकि एआईटीए इस मैच की मेजबानी उत्तर प्रदेश को पहले ही दे चुका है।
संबंधित खबरें
भारत को सितंबर में विश्व ग्रुप दो के मैच में मोरक्को से खेलना है। डेविस कप में 2002 में पदार्पण करने वाले बोपन्ना भारत के लिये 32 मुकाबले खेल चुके हैं ।
संबंधित खबरें
उन्होंने लंदन से पीटीआई से कहा ,‘‘ मैं सितंबर में अपना आखिरी डेविस कप मैच खेलने की सोच रहा हूं । मैं 2002 से टीम के साथ हूं । मैं चाहता था कि यह मैच बेंगलुरू में हो और मैने भारतीय खिलाड़ियों से भी इस बारे में बात की । वे सभी बेंगलुरू में खेलने को लेकर खुश थे ।अब महासंघ को देखना है कि वे बेंगलुरू में मुकाबला कराना चाहते हैं या नहीं ।’’
संबंधित खबरें
End Of Feed