Wimbledon 2023: रोहन बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी विंबलडन के सेमीफाइनल में

विंबलडन के डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी को कड़े संघर्ष के बाद 6-7, 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। बोपन्ना तीसरी बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे है।

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन (साभार-Wimbledon)

मुख्य बातें
  • विंबलडन डबल्स के सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना
  • तीसरी बार सेमीफाइनल में बोपन्ना
  • कड़े मुकाबले में जीता क्वार्टर फाइनल मैच

भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके आस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने विम्बलडन में अपना स्वप्निल सफर जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी को बुधवार को यहां कड़े संघर्ष के बाद 6-7, 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। बोपन्ना तीसरी बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे है। यह 43 साल का खिलाड़ी इससे पहले 2015 में विम्बलडन के अंतिम चार में पहुंचा था। 2010 में अमेरिकी ओपन उपविजेता बोपन्ना ने पुरुष युगल में चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed