SAFF Championship 2023, Final: भारत की नजरें रिकॉर्ड नौवें खिताब पर, आसान नहीं होगी राह

मेजबान भारत और कुवैत की टीमें मंगलवार को सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी। रिकॉर्ड 8 बार खिताब अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की राह इस बार आसान नहीं होने वाली है।

India vs Kuwait

भारत बनाम कुवैत(साभार Indian Football Team)

तस्वीर साभार : भाषा

बेंगलुरू: गत चैम्पियन भारत सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में मंगलवार को कुवैत के खिलाफ उतरेगा तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखकर नौवां खिताब जीतने पर लगी होंगी । भारत ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया जबकि कुवैत ने बांग्लादेश पर 1-0 से जीत दर्ज की।

लीग दौर में बराबर रहा था दोनों के बीच मुकाबला

भारतीय टीम टूर्नामेंट में दूसरी बार कुवैत से खेलेगी। इससे पहले ग्रुप ए में दोनों का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। भारत को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन पिछले दो मैचों में काफी संघर्ष के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना भारत के लिये आसान नहीं होगा।

टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं फिट

टीम के सहायक कोच महेश गवली ने हालांकि इन आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए कहा, 'मैं इतना ही कहूंगा कि एक सप्ताह का ही समय हो तो आप कुछ नहीं कर सकते । एक महीना या अधिक मिलने पर ही आप फिटनेस पर और काम कर सकते हैं। हमारे पास 50 दिन का समय था । हमारे दमखम और अनुकूलन कोच लुका रेडमैन ने शानदार काम किया है। हमने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बेहतर करने की कोशिश की है।'

संदेश झिंगन की होगी वापसी, स्टिमक रहेंगे बाहर

फाइनल में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन की वापसी होगी। पाकिस्तान और कुवैत के खिलाफ यलो कार्ड मिलने के बाद वह लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर थे। अनवर अली ने उनकी जगह खेला था। मुख्य कोच इगोर स्टिमक इस मैच से बाहर रहेंगे जिन पर फीफा की अनुशासन समिति ने दो मैच का प्रतिबंध लगाया है। स्टिमक को कुवैत के खिलाफ दूसरा रेडकार्ड मिला था । उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहला लालकार्ड दिखाया गया था।

कप्तान छेत्री हैं शानदार फॉर्म में

भारत के लिये अच्छी बात कप्तान सुनील छेत्री का फॉर्म है जो लगातार तीन मैचों में गोल कर चुके हैं। सेमीफाइनल में वह गोल नहीं कर सके लेकिन पेनल्टी शूटआउट में गोल दागा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited