SAFF Championship Final: फाइनल से पहले स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने दिया बड़ा बयान, कहा - जीत का भरोसा
SAFF Championship Final, India vs Kuwait: भारतीय टीम खिताब से महज एक कदम दूर है। सैफ चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला आज यानी मंगलवार को शाम 7.30 बजे से बेंगलुरू के श्री कांतीराव स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि हमारा ध्यान अब कुवैत पर है, यह कड़ा मुकाबला होने वाला है।

भारतीय टीम और कुवैत टीम के खिलाड़ी। (फोटो- इंडियन फुटबॉल टीम के ट्विटर से)
SAFF Championship Final,
Saff Championship Final: फाइनल में भारत की राह आसान नहीं, कुवैत के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
आगे उन्होंने कहा, ‘उनके पास तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं और व्यक्तिगत रूप से भी वे काफी अच्छे हैं। उनकी फीफा रैंकिंग (141) के बारे में कहूं तो सभी को पता है कि वे वहां नहीं हैं जहां उन्हें होने चाहिए। अगर आप 10 सेकेंड भी ढिलाई दिखाओेगे तो वे गोल कर देंगे।’ पाकिस्तान और कुवैत के खिलाफ ग्रुप मुकाबलों में दो पीले कार्ड मिलने के कारण लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर रहने के बाद झिंगन मैदान पर उतरने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।
झिंगन ने कहा, ‘किसी भी अन्य फुटबॉलर की तरह मुझे मैदान पर नहीं उतर पाने (लेबनान के खिलाफ) की कमी खली। मैं बड़े मुकाबलों से बाहर नहीं रहना चाहता। लेकिन टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे नहीं लगता कि मेरी काफी कमी खली। मेहताब सिंह ने अच्छा किया और अनवर अली ने भी अच्छा किया। पूरी रक्षा पंक्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया।’ इस अनुभवी डिफेंडर ने अनवर की भी सराहना की जिन्होंने लेबनान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
झिंगन ने कहा, ‘हम सभी को अनवर की स्थिति (हृदय से जुड़ी बीमारी) के बारे में पता है। इससे बाहर निकलने के लिए मजबूत मानसिकता की जरूरत होती है और उसका समर्थन करने का श्रेय उसके परिवार को जाता है। इस समय वह काफी अच्छा कर रहा है।’ भारत ने 2005 से स्वदेश में कोई फाइनल नहीं गंवाया है और सहायक कोच महेश गवली ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम दबाव से अच्छी तरह निपटेगी। गवली ने कहा, ‘दबाव है क्योंकि हम जीतना चाहते हैं। टीम काफी अच्छा कर रही है और उम्मीद करता हूं कि वे उसी तरह खेलेंगे जिस तरह खेल रहे हैं।’
कुछ दिन पहले भारत और कुवैत के बीच 1-1 से ड्रॉ हुए ग्रुप मुकाबले के दौरान काफी गहमागहमी दिखी थी। गवली ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से धैर्य रखने और मैच पर ध्यान देने को कहा है। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री लेबनान के खिलाफ मुकाबले के बाद लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए लेकिन गवली ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

CSK vs RR Live, CSK बनाम RR लाइव क्रिकेट स्कोर: सीजन में दूसरी बार चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने, ट्रीट होगा वैभव और धोनी को साथ देखना

बार-बार जुर्माने और चेतावनी के बावजूद नहीं माने दिग्वेश राठी, अब लगा एक IPL मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर जुर्माना

CSK vs RR Dream11 Prediction: चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs RR Pitch Report: चेन्नई और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG बनाम SRH Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने घर में घुसकर दी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited