SAFF Championship Final: फाइनल से पहले स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने दिया बड़ा बयान, कहा - जीत का भरोसा

SAFF Championship Final, India vs Kuwait: भारतीय टीम खिताब से महज एक कदम दूर है। सैफ चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला आज यानी मंगलवार को शाम 7.30 बजे से बेंगलुरू के श्री कांतीराव स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि हमारा ध्यान अब कुवैत पर है, यह कड़ा मुकाबला होने वाला है।

भारतीय टीम और कुवैत टीम के खिलाड़ी। (फोटो- इंडियन फुटबॉल टीम के ट्विटर से)

SAFF Championship Final, India vs Kuwait: कुवैत की मजबूत टीम की अनदेखी किए बिना भारत के डिफेंडर संदेश झिंगन ने सोमवार को कहा कि मेजबान टीम को मंगलवार को यहां सैफ फुटबॉल चैंपियन जीतने का भरोसा है। झिंगन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमारा ध्यान अब कुवैत पर है, यह कड़ा मुकाबला होने वाला है। उनकी टीम काफी अच्छी है। उनके पास अनुभवी कोच है। हम इसे लेकर उत्सुक हैं। हमने एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया है और इस टीम के लिए कोई सीमा नहीं है।’

आगे उन्होंने कहा, ‘उनके पास तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं और व्यक्तिगत रूप से भी वे काफी अच्छे हैं। उनकी फीफा रैंकिंग (141) के बारे में कहूं तो सभी को पता है कि वे वहां नहीं हैं जहां उन्हें होने चाहिए। अगर आप 10 सेकेंड भी ढिलाई दिखाओेगे तो वे गोल कर देंगे।’ पाकिस्तान और कुवैत के खिलाफ ग्रुप मुकाबलों में दो पीले कार्ड मिलने के कारण लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर रहने के बाद झिंगन मैदान पर उतरने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed