होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

SAFF Championship 2023: पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को पटखनी देकर फाइनल में पहुंचा भारत

सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शनिवार को लेबनान को कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 4-2 के अंतर से मात देकर सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फुल टाइम और एक्स्ट्रा टाइम में मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा।

India vs LebanonIndia vs LebanonIndia vs Lebanon

भारत बनाम लेबनान(साभार Indian Football Team)

बेंगलुरू: आठ बार की खिताब विजेता भारतीय टीम ने शनिवार को सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में लेबनान को 4-2 के अंतर े मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों टीमें फुल टाइम और एक्स्ट्रा टाइम में कोई गोल नहीं कर सकीं ऐसे में फाइनल में एंट्री का फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ। जिसमें भारत ने बाजी मारकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

खाली नहीं गया भारत का कोई प्रयास

पेनल्टी शूट आउट में भारत के लिए शुरुआत कप्तान सुनील छेत्री ने की। छेत्री ने गोल करके भारत को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने लेबनान के खिलाड़ी माटौक के प्रयास को रोक दिया और 1-0 से भारत को आगे रखने में सफल रहे। इसके बाद भारत के लिए स्ट्राइक लेने आए अनवर अली नें भी निराश नहीं किया और उन्होंने गोल करके भारत को 2-0 से आगे कर दिया। लेबनान के खिलाड़ी ने दूसरे प्रयास को गोल में तब्दील किया और स्कोर 2-1 हो गया।

End Of Feed