SAFF Championship 2023: कुवैत ने भारत को ड्रॉ पर रोका, सेमीफाइनल में होगा इस टीम से सामना
भारतीय फुटबॉल टीम सैफ चैंपियनशिप के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में कुवैत के खिताफ 1-1 की बराबरी पर रही। टीम इंडिया ग्रुप ए में दूसरे पायदान पर रही सेमीफाइनल में उसकी लेबनान से भिड़ंत होगी।

कुवैत के खिलाफ गोल का जश्न मनाती भारतीय फुटबॉल टीम( साभार @IndianFootball)
बेंगलुरू: कप्तान सुनील छेत्री के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद भारत को सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के आखिरी ग्रुप मैच में मंगलवार को कुवैत ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। छेत्री ने पहले हाफ में इंजुरी टाइम में गोल करके भारत का खाता खोला लेकिन दूसरे हाफ में अतिरिक्त समय में अनवर अली के आत्मघाती गोल का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा। नौ मैचों में भारत ने यह पहला गोल गंवाया था।
ग्रुप ए में टॉप पर रहा कुवैत
भारत और कुवैत दोनों के सात अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कुवैत शीर्ष पर रहा। भारत का सामना सेमीफाइनल में लेबनान से होगा जबकि कुवैत की टक्कर बांग्लादेश या मालदीव से होगी। सेमीफाइनल के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुके भारत और कुवैत ने पहले ही क्षण से आक्रामक खेल दिखाया। भारत ने दोनों विंग से आक्रमण किया और छठे मिनट में गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन आकाश मिश्रा के क्रास पर छेत्री गेंद पकड़ने में नाकाम रहे।
छेत्री ने किया भारत के लिए एकलौता गोल, अन्य चूके
भारत को 35वें मिनट में फिर मौका मिला लेकिन अनिरूद्ध थापा के कॉर्नर पर अनवर अली का हेडर निशाने पर नहीं लगा। लगातार हमलों का फायदा भारत को इंजुरी टाइम में मिला जब थापा से पार लेकर छेत्री ने बेहतरीन गोल दागा। यह टूर्नामेंट में छेत्री का पांचवां और सैफ चैम्पियनशिप के कुल 26 मैचों में 24वां गोल था।
कोच स्टिमक को फिर दिखाया गया रेड कार्ड
दूसरे हाफ में भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक को टूर्नामेंट में दूसरी बार लालकार्ड मिला। वह मैच अधिकारियों से बहस करते दिखे और 81वें मिनट में उन्हें रेडकार्ड दिखाया गया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी उन्हें रेडकार्ड मिला था। भारत के रहीम अली और कुवैत के अल कल्लाफ को भी रेडकार्ड दिखाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

IPL 2025 Opening Ceremony LIVE: कोलकाता में छाए काले बादल, KKR vs RCB के बीच मैच में डल सकता है खलल

KKR vs RCB IPL 2025, Today Match Timing 22 March: केकेआर बनाम आरसीबी के बीच आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

CSK Squad 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम, जानिए खिलाड़ियों के नाम और कहां होंगे रोमांचक मुकाबले

RR Squad 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम, खिलाड़ियों के नाम और कहां होंगे मैच

SRH Squad 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड, खिलाड़ियों के नाम और शेड्यूल यहां देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited