Saff Championship: भारत को अब मिलेगी कड़ी टक्कर, धाकड़ खिलाड़ियों की टीम से होगा सामना
Saff Championship 2023: सैफ चैम्पियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब मंगलवार को भारतीय फुटबॉल टीम का सामन धाकड़ खिलाड़ियों की टीम से होने वाला है।



भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री व टीम के अन्स खिलाड़ी। (फोटो- एएनआई डिजिटल के ट्विटर से)
Saff Championship 2023: सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम मंगलवार को सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल में जब कुवैत के खिलाफ मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसे ग्रुप चरण में सबसे कड़ी परीक्षा देनी होगी। भारत की तरह कुवैत भी दो मैचों में दो जीत से छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है और मंगलवार को यहां के श्री कांतीर्वा स्टेडियम में होने वाले मैच से ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने वाले का फैसला होगा।
दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान और नेपाल का आमना-सामना होगा। यह दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार के बाद पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा कर अपना अभियान शुरू किया था। टीम ने इसके बाद नेपाल पर 2-0 की जीत दर्ज की। पिछले आठ मैचों में भारतीय टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ है और इससे टीम की मजबूत रक्षापंक्ति के बारे में पता चलता है। कुवैत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को अपने खेल का स्तर ऊंचा करना होगा। टीम को मिडफील्ड और अग्रिम पंक्ति के बीच बेहतर तालमेल बिठाना होगा।
भारत को नेपाल की रक्षण को भेदने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करना पड़ा था और कुवैत की अधिक संगठित और अनुभवी रक्षापंक्ति उसके लिए अधिक चुनौती पेश करेगी। भारतीय टीम गोल करने के लिए अब भी काफी हद कर अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री पर निर्भर है। छेत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लगाने के बाद नेपाल के खिलाफ मैच का पहला गोल दागा था। भारतीय खिलाड़ी सहल अब्दुल समद ने भी इस बात को माना था कि छेत्री के बोझ को कम करने के लिए टीम के अन्य खिलाड़ियों को आगे आना होगा।
सहल ने कहा, ‘खेल के हर पहलू में सुधार की गुंजाइश है। यह गेंद को अपने नियंत्रण में रखने के बारे मे है, जितना हो सके गेंद को अपने पास रखें और गोल करें। हमारे पास एक शानदार खिलाड़ी (छेत्री) है जो हमारे लिए गोल करता है। कोच ने हमें इस स्थिति को बदलने के लिए कहा है। सिर्फ छेत्री भाई पर निर्भर रहने के बजाय हमें गोल करने का तरीका ढूंढना होगा।’
दोनों देशों के मुकाबले में कुवैत का पलड़ा भारत पर भारी है। टीम दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारत एक मुकाबले को ही जीत सका है। कुवैत ने इस टूर्नामेंट में नेपाल पर 3-1 और पाकिस्तान पर 4-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की है।
यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में समय लगने के बावजूद वे भारत के खिलाफ भी इस लय को बनाये रखना चाहेंगे। जिससे सेमीफाइनल से पहले टीम की मानसिक स्थिति मजबूत रहे। कुवैत के कोच रुई बेंटो ने कहा, ‘हम कभी-कभी अच्छा खेलते हैं, लेकिन हमारी गेंद पर पकड़ बेहतर हो सकती है। हमने यहां आने से पहले अफ्रीका की टीमों के साथ कठिन मैच खेले थे।’ उन्होंने कहा, ‘इस मौसम में खेलना बहुत मुश्किल है, क्योंकि उमस बहुत अधिक है। लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों को पिछले दो मैचों के लिए बधाई देनी होगी।’ दोनों टीमों के बीच 2010 के बाद यह पहला मुकाबला होगा।
मंगलवार के मैच:
पाकिस्तान बनाम नेपाल
शाम 03:30 बजे
भारत बनाम कुवैत
शाम 07:30 बजे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
RR vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IPL 2025 GT vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत, रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को दी मात
IPL 2025: ग्लेन मेक्सवेल ने रोहित-कार्तिक को पछाड़ा, आईपीएल में अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
संभल के सांसद की फिर बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दिया नोटिस; जानें आखिर क्या है माजरा
Aaj Ka Rashifal 26 March 2025: जानिए मेष से मीन राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां पढ़ें आज का राशिफल
Aaj ka Panchang 26 March 2025: आज है चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, नोट करें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की पूरी जानकारियां पंचांग से
PAK vs NZ 5th T20 Pitch Report: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड पांचवें टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
RR vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited