Saff Championship: भारत को अब मिलेगी कड़ी टक्कर, धाकड़ खिलाड़ियों की टीम से होगा सामना

Saff Championship 2023: सैफ चैम्पियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब मंगलवार को भारतीय फुटबॉल टीम का सामन धाकड़ खिलाड़ियों की टीम से होने वाला है।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री व टीम के अन्स खिलाड़ी। (फोटो- एएनआई डिजिटल के ट्विटर से)

Saff Championship 2023: सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम मंगलवार को सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल में जब कुवैत के खिलाफ मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसे ग्रुप चरण में सबसे कड़ी परीक्षा देनी होगी। भारत की तरह कुवैत भी दो मैचों में दो जीत से छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है और मंगलवार को यहां के श्री कांतीर्वा स्टेडियम में होने वाले मैच से ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने वाले का फैसला होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान और नेपाल का आमना-सामना होगा। यह दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार के बाद पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा कर अपना अभियान शुरू किया था। टीम ने इसके बाद नेपाल पर 2-0 की जीत दर्ज की। पिछले आठ मैचों में भारतीय टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ है और इससे टीम की मजबूत रक्षापंक्ति के बारे में पता चलता है। कुवैत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को अपने खेल का स्तर ऊंचा करना होगा। टीम को मिडफील्ड और अग्रिम पंक्ति के बीच बेहतर तालमेल बिठाना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed