SAFF Championship 2023: कप्तान छेत्री की हैट्रिक, एकतरफा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा
भारत ने सैफ चैंपियनशिप 2023 के बुधवार को बेंगलोर में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान फुटबॉल टीम को कप्तान सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत 4-0 के अंतर से रौंद दिया।
भारतीय फुटबॉल टीम(साभार AIFF)
बेंगलुरू: सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने बुधवार को सैफ चैंपियनशिप के बेंगलुरू के श्री कांतिवारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कप्तान सुनील छेत्री की हैट्रिक की बदौलत 4-0 के अंतर से रौंद दिया। 5 साल लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फुटबॉल के मैदान पर भिड़ंत हुई और बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी।
पाकिस्तान को नहीं दिया भारतीय टीम ने कोई मौका
भारत के लिए चार में से तीन गोल सुनील छेत्री ने किए। जिसमें से दो गोल पेनल्टी के जरिए उन्होंने किए और गोल पाकिस्तान के गोलकीपर की बड़ी भूल का फायदा उठाकर गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाई। भारत के लिए चौथा गोल उदांत सिंह ने किया। भारतीय टीम ने मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। पहले हाफ में भारत ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने दबदबे को बरकरार रखते हुए दूसरे हाफ में भी दो गोल किए और 4-0 के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी मैच शुरू होने के कुछ घंटों पहले ही भारत पहुंचे थे। वीजा नहीं इशू होने के कारण पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के भारत पहुंचने में देरी हुई।
पांच साल बाद हुआ आमना सामना
सितंबर 2018 के बाद भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीमों के बीच खेला गया यह पहला मुकाबला था। पांच साल पहले खेले गए मुकाबले में भी भारत ने सैफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पड़ोसी पाकिस्तान को 3-1 के अंतर से हराया था। पांच साल लंबे अंतराल के बाद जब दोनों टीमें आपस में भिड़ीं तो भारत ने इस बार पाकिस्तान को एक भी गोल नहीं करने दिया। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अब भारतीय टीम 24 जून को नेपाल से भिड़ेगी। 27 जून को उसका सामना कुवैत से होगा। इस बीच,पाकिस्तान को आज के मुकाबले के 24 जून को कुवैत और 27 जून को नेपाल का सामना करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited