SAFF Championship 2023: नेपाल को पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सैफ चैंपियनशिप के अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल को 2-0 के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

भारतीय फुटबॉल टीम(साभार ISL)

बेंगलुरू: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने सैफ चैंपियनशिप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल को 2-0 से मात देकर अपना विजय अभियान जारी रखी और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में भारतीय टीम के लिए गोल कप्तान सुनील छेत्री (61')और महेश सिंह( 70') ने किए। नेपाली टीम मैच में एक भी गोल नहीं कर सकी। भारतीय टीम ने दोनों गोल मैच के सेकेंड हाफ में किए। मैच के फर्स्ट हाफ में दोनों टीम गोल करने में नाकाम रहीं।

छेत्री और महेश ने किए गोल

पाकिस्तान को 4-0 के अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने वाली भारतीय टीम ने नेपाल को भी मैच में कोई मौका नहीं दिया। पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक जड़ने वाले सुनील छेत्री ने टीम के लिए 61वें मिनट में पहली गोल किया और 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद सत्तरवें मिनट में महेश सिंह ने भारतीय टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

End Of Feed