चोटिल ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण की मदद के लिए सामने आई साई
Sports Authority of India, Olympian boxer Vikas Krishan: चोटिल ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण की मदद के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) सामने आई है। साइ ने विकास के चोट के लिए खेल मंत्रालय की केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (सीएआईएमएस) के तहत सर्जरी कराने में सहायता प्रदान की है।

ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण। (फोटो- विकास कृष्ण के इंस्टाग्राम)
SAI, Olympian boxer Vikas Krishan: खेल मंत्रालय की केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (सीएआईएमएस) के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण को लगी चोट के बाद त्वरित जांच और सर्जरी कराने में सहायता प्रदान की है।
Duleep Trophy: इस धाकड़ गेंदबाज के सामने किसी खिलाड़ी का नहीं चला बल्ला, एक पारी में झटके 8 विकेट
विकास साइ के एनएसएनआईएस पटियाला केंद्र में चल रहे मुक्केबाजी राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं। 23 जून को एक स्पारिंग (अभ्यास) सत्र के दौरान उनका बायां हाथ चोटिल हो गया। उन्हें यह चोट कोहनी और कंधे के बीच लगी थी। जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें एमआरआई कराने की सिफारिश की ताकि चोट की स्थिति स्पष्ट हो सके।
एमआरआई में विकास के चोट के गंभीर होने की पुष्टि हुई और उनके मामले को आगे की सलाह के लिए सीएआईएमएस को भेज दिया गया है। सीएआईएमएस से उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने के लिए तत्काल सर्जरी की सलाह दी गई। विकास की 29 जून को सर्जरी हुई और शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
उनके इलाज का पूरा खर्च साइ और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) द्वारा राष्ट्रीय शिविर बीमा योजना के तहत वहन किया गया है। साइ से जारी विज्ञप्ति में विकास के पिता कृष्ण कुमार ने कहा, ‘साई और बीएफआई ने इस दौरान मेरी और मेरे बेटे की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने बीमा कंपनी से संपर्क करने के अलावा हर कदम पर हमारी मदद की।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जिस तरह से हमारी मदद की उससे मैं वास्तव में उनका आभारी हूं। इससे हमारी मुश्किल कम हो गई।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आपकी मर्जीः क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच IPL में जाने का फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ा

ये हैरान करने वाली बात है... रोहित और विराट के संन्यास पर क्या बोले अनिल कुंबले, एक मांग भी कर डाली

IPL 2025 New Schedule: 17 मई से खेले जाएंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच, ऐसा है पूरा शेड्यूल

Virat Kohli Retirement: विराट के टेस्ट से संन्यास के बाद महफूज हुआ सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

Virat Kohli Retirement: विराट ने एक पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया, उनके जोश और जुनून को ये खेल मिस करेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited