होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

चोटिल ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण की मदद के लिए सामने आई साई

Sports Authority of India, Olympian boxer Vikas Krishan: चोटिल ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण की मदद के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) सामने आई है। साइ ने विकास के चोट के लिए खेल मंत्रालय की केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (सीएआईएमएस) के तहत सर्जरी कराने में सहायता प्रदान की है।

Vikas Krishan Vikas Krishan Vikas Krishan

ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण। (फोटो- विकास कृष्ण के इंस्टाग्राम)

SAI, Olympian boxer Vikas Krishan: खेल मंत्रालय की केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली (सीएआईएमएस) के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने ओलंपियन मुक्केबाज विकास कृष्ण को लगी चोट के बाद त्वरित जांच और सर्जरी कराने में सहायता प्रदान की है।

विकास साइ के एनएसएनआईएस पटियाला केंद्र में चल रहे मुक्केबाजी राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं। 23 जून को एक स्पारिंग (अभ्यास) सत्र के दौरान उनका बायां हाथ चोटिल हो गया। उन्हें यह चोट कोहनी और कंधे के बीच लगी थी। जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें एमआरआई कराने की सिफारिश की ताकि चोट की स्थिति स्पष्ट हो सके।

End Of Feed