साइना नेहवाल का चौंकाने वाला बयान, इस खेल में बैडमिंटन में बेहतर कर सकती थी

Saina Nehwal on her love for Tennis: भारत को विश्व भर में बैडमिंटन में तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल करा चुकीं साइना नेहवाल ने करियर के अंतिम मोड़ पर एक चौंकाने वाला बयान दे डाला है। उन्होंने कहा है कि वो बैडमिंटन से बेहतर एक अन्य खेल में सफल हो सकती थीं। कौन सा है वो खेल और साइना ने क्या कहा, यहां जानिए।

साइना नेहवाल (Instagram)

मुख्य बातें
  • बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का चौंकाने वाला बयान
  • करियर के अंतिम मोड़ पर जागा टेनिस के प्रति प्रेम
  • साइना ने कहा अगर टेनिस का रैकेट पकड़ा होता तो और सफल होती

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को लगता है कि अगर उन्होंने बैडमिंटन खेलने के बजाय टेनिस का रैकेट पकड़ा होता तो वह बतौर खिलाड़ी और बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती थीं। बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर भी साइना ने काफी प्रभावित किया है जिसमें वह दुनिया में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बनीं और वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली महिला एथलीट भी बनीं।

राष्ट्रपति भवन में ‘हर स्टोरी - माई स्टोरी’ बातचीत के दौरान साइना ने कहा, ‘‘कभी कभार मुझे लगता है कि अगर मेरे माता पिता ने मुझे टेनिस में डाला होता तो अच्छा होता। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें ज्यादा पैसा है और मुझे लगता है कि मैं ज्यादा ताकतवर थी। मैं टेनिस में बैडमिंटन से बेहतर कर सकती थी। ’’ साइना ने कईयों को बैडमिंटन में आने के लिए प्रेरित किया है लेकिन जब उन्होंने आठ साल की उम्र में खेलना शुरू किया था तो उनके लिए कोई आदर्श नहीं था।

साइना ने कहा, ‘‘जब मैंने शुरूआत की थी तो मेरे लिए कोई आदर्श नहीं था। यह कहने के लिए कोई नहीं था, ‘मैं दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनना चाहती हूं या ओलंपिक पदक विजेता बनना चाहती हूं’। मुझसे पहले मैंने किसी को बैडमिंटन में ऐसा करते नहीं देखा था। ’’ लंदन ओलंपिक के कांस्य के अलावा साइना ने विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य और रजत पदक जीते तथा राष्ट्रमंडल खेलों में भी कई स्वर्ण पदक जीते।

End Of Feed