संगीता ने अपना पदक महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ने वाले लोगों को किया समर्पित

अभी कुछ वक्त पहले जंतर-मंतर पर विरोध पर बैठे महिला पहलवान और बजरंग पुनिया की पत्नी संगीता फोगाट ने हंगरी में रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीता है। जीत के बाद उन्होंने यह मेडल उन तमाम लोगों को डेडिकेट किया है जो महिला के खिलाफ अपराध रोकने के लिए लड़ रहे हैं।

संगीता फोगाट (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • संगीता फोगाट ने जीता ब्रोंज मेडल
  • मेडल को किया पहलवानों को समर्पित
  • वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में जीता मेडल

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में शामिल रहे छह प्रमुख पहलवानों में से एक संगीता फोगट ने हंगरी में रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में जीते गये अपने कांस्य पदक को महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ रहे लोगों को समर्पित किया हैं। संगीता और उनके पति बजरंग पुनिया बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगभग एक महीने तक चले धरने में शामिल थे। बृजभूषण के खिलाफ कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

संगीता को इस आयोजन की तैयारी के लिए काफी कम समय मिला था और इस पदक से निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। संगीता ने ट्वीट किया, ‘आप सभी के बधाई संदेश मुझ तक पहुंच रहे हैं, मैं इस पल पर बहुत भावुक हूं। आप सभी को बहुत-बहुत शुक्रिया। यह पदक सिर्फ मेरा नहीं है। यह आप सभी का पदक है।’ उन्होंने लिखा, ‘ मैं इस पदक को दुनिया की उन सभी संघर्षशील महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों के खिलाफ संघर्षरत हैं। जय हिन्द।’

End Of Feed