Australian Open 2023: करियर का अंतिम ग्रैंड स्लैम खेल रहीं सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार के साथ दूसरे दौर में पहुंचीं
Australian Open 2023, Sania Mirza: अपने करियर का अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रहीं सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला डबल्स में जोड़ीदार एना दानिलीना के साथ अगले दौर में जगह बना ली है। उन्होंने हंगरी की डालमा गाल्फी और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा को 6-2, 7-5 से मात दी।

सानिया मिर्जा
अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना ने हंगरी की डालमा गाल्फी और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा को 6-2, 7-5 से हराया।
पहला सेट मात्र 25 मिनट में जीतने के बाद उन्होंने दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त बना ली । पेरा और गाल्फी ने लगातार चार गेम जीतकर उन्हें चुनौती दी लेकिन पेरा की सर्विस तोड़कर उन्होंने यह मुकाबला जीता। अब उनका सामना एलिसन वान यू और अन्हेलिना कालिनिना से होगा ।
संबंधित खबरें
छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन (तीन युगल और तीन मिश्रित युगल) 36 वर्ष की सानिया ने ऐलान किया है कि यह आस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा और वह डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद खेल को अलविदा कह देंगी।
पुरूष युगल में रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी तथा साकेत माइनेनी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए । रामकुमार और मैक्सिको के मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को स्टेफानोस और पेट्रोस सिटसिपास ने 3-6, 7-5, 6-3 से हराया ।वहीं वाइल्डकार्ड धारक भांबरी और माइनेनी को आस्ट्रेलिया के आंद्रियास मिलेस और जर्मनी के जॉन पीयर्स ने 6-7, 7-6, 6-3 से मात दी ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सीएसके बनाम आरसीबी लाइव स्कोर, CSK vs RCB IPL 2025 LIVE: अश्विन बने लिविंगस्टोन का शिकार, CSK लाइव स्कोर 15.2 ओवर 99/7

Times Now Summit 2025: शिखर धवन ने अपनी लव लाइफ के बारे में दिए संकेत- मैं हमेशा प्यार में रहता हूं

CSK vs RCB Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

नए स्पिन गेंदबाजी कोच के लिए बीसीसीआई ने मंगाया आवेदन, सैराज बहुतले के जाने से खाली हुई थी जगह

PAK vs NZ 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited