VIDEO: ग्रैंड स्लैम करियर का हार से हुआ अंत, भावुक सानिया मिर्जा रो पड़ीं

Sania Mirza, Australian Open 2023: भारत की दिग्गज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में जीत नहीं सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इसके साथ ही सानिया का ग्रैंड स्लैम करियर समाप्त हो गया। सानिया इसके बाद काफी भावुक हो गईं। देखिए वीडियो।

सानिया मिर्जा (AP)

भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने जोड़ीदार हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में उपविजेता रहकर अपने र्गैंडस्लैम करियर का समापन किया। सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिसमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं।

संबंधित खबरें

सानिया और बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। सानिया मैच के बाद भावुक हो गई और बमुश्किल अपने आंसू थाम पाई। उन्होंने कहा,‘‘ अगर मैं रोती हूं तो यह खुशी के आंसू होंगे। मुझे अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है लेकिन मेरे पेशेवर करियर की शुरुआत मेलबर्न से हुई थी।’’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed