मेरे बेटे को मेरी जरूरत हैः सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले किया भावुक पोस्ट, संन्यास की पुष्टि

Sania Mirza emotional post: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने संन्यास की पुष्टि की है। उन्होंने इस पोस्ट में अपने पूरे सफर को बयां किया है और बताया है कि उनके लिए टेनिस छोड़ना क्यों जरूरी हो गया है।

सानिया मिर्जा अपने बच्चों के साथ (Instagram)

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को पुष्टि कर दी कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 उनके करियर का अंतिम मेजर टूर्नामेंट होने वाला है। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज मेलबर्न में सोमवार (16 जनवरी) से होने जा रहा है। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने अब तक के पूरे सफर को बयां किया है। उन्होंने लिखा है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन साल 2005 में उनका पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट था और यही अंतिम भी होगा।

संबंधित खबरें

सानिया मिर्जा ने इस पोस्ट में ये भी खुलासा किया कि फरवरी 2023 में होने वाला दुबई ओपन पेशेवर खिलाड़ी के रूप में उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। सानिया मिर्जा उस टूर्नामेंट के साथ अपने दो दशक लंबे करियर को समाप्त कर देंगी। सानिया ने अपने इस पोस्ट में हैदराबाद के निजाम क्लब में 6 साल की उम्र में शुरू हुए टेनिस सफर से लेकर अब तक के सफर को याद किया, इसके अलावा अपने परिवार और टीम को शुक्रिया कहा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed