सरबजोत सिंह ने गोल्ड मेडल जीतने वाले अवनि लखेरा को दी बधाई
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह ने अवनि लखेरा को गोल्ड जीतने पर बधाई दी। पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट एथलीटों के लिए दिल्ली के आईटीसी मौर्य में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था जहां उन्होंने अवनि को लेकर प्रतिक्रिया दी।
अवनि लखेरा (साभार-X)
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भारत के पेरिस ओलंपिक मेडलिस्ट एथलीटों के लिए दिल्ली के आईटीसी मौर्य में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर होटल द्वारा खिलाड़ियों के लिए शूटिंग थीम पर स्वागत और डिनर की तैयारियां की गई। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी सरबजोत सिंह ने भी इस प्रोग्राम का हिस्सा थे। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। यहां पर नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अच्छा प्रोग्राम रखा है।"
सरबजोत सिंह ने पेरिस पैरालंपिक में शुक्रवार को शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वालीं भारत की स्टार पैराशूटर अवनि लेखरा को भी को भी बधाई दी। सरबजोत सिंह ने कहा कि अवनि ने हम सबको गर्व कराया है।
मालूम हो कि, पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की निशानेबाज अवनि लेखरा ने महिलाओं की स्टैंडिंग 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा एसएच-1 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। अवनि लेखरा ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में इतिहास रचा था, जब वह पैरालंपिक के एकल संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में कांस्य पदक जीता था। अब पैरालंपिक में उनके कुल पदकों की संख्या तीन हो चुकी है।
वहीं, आईटीसी मौर्य के महाप्रबंधक अमान आर किदवई ने कहा, "हम लोगों को बहुत खुशी है कि यह इवेंट हमारे यहां हो रहा है। यह बहुत गर्व की बात है जो ओलंपियन मेडल जीतकर आए हैं, वह आईटीसी मौर्या में ठहरे हैं। हमने इसके लिए काफी तैयारी की है। हमारे शेफ ने रूम में जो सुविधाएं दी हैं, वहओलंपिक थीम पर है। वह सभी राइफल, शूटिंग इवेंट के ऊपर आधारित हैं। आज डिनर में आईटीसी का सिग्नेचर खाना पेश किया है। जो केक बनाया गया है वह भी स्टेडियम और राइफल के डिजाइन का बनाया गया है। इस बात की खुशी है कि यह इवेंट यहां पर हो रहा है। सारी दुनिया के लीडर्स, देश के आइकन्स भी हमारे यहां रुकते हैं जो आईटीसी होटल्स के लिए बड़े गर्व की बात है।"
(IANS इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited