सरबजोत ने किया बड़ा खुलासा, ओलंपिक से पहले नहीं मिला था मनु के साथ अभ्यास का मौका

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें ओलंपिक खेलों से पहले मनु भाकर के साथ अभ्यास करने का मौका नहीं मिला था।

मनुभाकर और सरबजीत सिंह

बेंगलुरू: मनु भाकर के साथ मिलकर भारत को मिश्रित निशानेबाजी स्पर्धा में पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले सरबजोत सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्हें अपनी स्पर्धा से पहले एक साथ ट्रेनिंग करने का बमुश्किल ही मौका मिला था। मनु और सरबजोत ने पेरिस ओलंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
सरबजोत ने कहा,'मेरी ट्रेनिंग नौ बजे होनी थी और उसकी 12 बजे। दोनों की ट्रेनिंग अलग अलग। मिश्रित ट्रेनिंग सत्र 30 मिनट तक रहा जिसके पहले वह अलग से ट्रेनिंग करती थीं और मैं अलग से। हमारी बातचीत आमतौर पर संक्षिप्त रही जिसमें बातें ‘अपना शत प्रतिशत देना है’ बस यहीं तक सीमित रहती। कभी कभी मैं उसका मजाक उड़ाता था तो कभी कभी वह मेरा मजाक उड़ाती थी।'
सरबजोत तुर्की के निशोबाज यूसुफ डिकेच के मुरीद हैं। हरियाणा के धीन गांव के 22 वर्षीय सरबजोत ने प्यूमा इंडिया को लंबे समय के उनके प्रशंसक होने का खुलासा करते हुए कहा,'मैं 2011 से उनके (यूसुफ़ के) वीडियो देख रहा हूं। वह हमेशा से ऐसे ही रहे हैं। अब वह 51 साल के हैं। मैंने कोशिश की। फिर भी मैं उनके ‘परफेक्शन’ से मेल नहीं खा सका। अगर मुझे मौका मिलता तो मैं उनसे पूछता कि वह क्या खाते हैं?'
End Of Feed