Swiss Open 2023: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, अब इस देश के खिलाड़ी से होगा सामना

Swiss Open semifinals : भारतीय पुरुष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी स्विस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब भारतीय जोड़ी इतिहास रचने से बस दो कदम दूर है। सेमीफाइनल में सात्विक और चिराग की जोड़ी का सामना मलेशियाई जोड़ी से होगा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्ट। (फोटो - सचिन तेंदुलकर के ट्विटर से)

Swiss Open semifinals, satwiksairaj rankireddy and chirag shetty : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष जोड़ी ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के जेपी बे और लासे मोल्हेडे को हराकर स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार की रात को खेले गए मुकाबले में 54 मिनट में 15-21, 21-11, 21-14 से जीत दर्ज की।

संबंधित खबरें

सात्विक और चिराग का अगला मुकाबला ओंग यू सिन और टियो ई यी की मलेशियाई जोड़ी से होगा। पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ियों के शुरू में ही बाहर हो जाने के बाद अब भारत का दारोमदार पुरुष युगल की इस स्टार जोड़ी पर ही टिका है।

संबंधित खबरें

भारतीय जोड़ी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले गेम में एक समय वह केवल 15-16 के स्कोर पर एक अंक से पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद डेनमार्क की जोड़ी ने लगातार छह अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया। सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में लय हासिल की और इंटरवल तक 11-4 की मजबूत बढ़त बना दी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed