Malaysia Open 2025: साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में थमा सफर
भारत की स्टार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी रो मलेशिया ओपन के पुरुष युगल सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी
कुआलालंपुर: भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोरिया के किम वोन हो और सियो सियुंग जाए से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए। सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग को 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 10-21, 15-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।
हार के बाद सात्विक ने कहा,'उन्होंने बहुत अच्छा खेला और हम रणनीति पर बेहतर ढंग से अमल कर सकते थे । हमने कुछ खराब स्ट्रोक्स खेले लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा। खेल की रफ्तार आज काफी धीमी थी लेकिन यह होता है। हमारे लिये यह अच्छा सबक रहा। यह निराशाजनक है लेकिन हमें अभी लंबा सफर तय करना है।'
एशियाई खेलों की चैम्पियन भारतीय जोड़ी पहले गेम में ही 6-11 से पिछड़ गई थी। तमाम प्रयासों के बावजूद वे वापसी नहीं कर पाये और कोरियाई जोड़ी ने 19 मिनट में पहला गेम जीत लिया। ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने बेहतर प्रदर्शन करके एक समय स्कोर 11-8 कर लिया। इसके बाद वह लय कायम नहीं रख सके और मैच गंवा दिया।
चोट के कारण पेरिस ओलंपिक के बाद ज्यादा नहीं खेल सके सात्विक ने कहा कि मानसिक पहलू पर और काम किया होता तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। उन्होंने कहा,'हम काफी मेहनत कर रहे थे लेकिन उन्होंने आसानी से अंक बनाये और दबाव हटाते गए। मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर और मेहनत करनी चाहिये थी। आक्रामकता भी और होनी चाहिये थी।'
अब सात्विक और चिराग 14 जनवरी से इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट खेलेंगे। इसमें पहले दौर में उनका सामना मलेशिया के वेइ चोंग मैन और केइ वुन टी से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Ind Vs Eng T20 2025 Squad Announcement LIVE: मीटिंग में पहुंचे रोहित शर्मा, बस कुछ देर में शुरू होने वाली है मैराथन बैठक
ऑस्ट्रेलिया दौरे की बीसीसीआई अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर
IND-W vs IRE-W 2nd ODI Preview: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज पर कब्जा उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
NZ vs SL 3rd ODI Highlights: श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बरपाया कहर, न्यूजीलैंड को 140 रनों से मिली करारी हार
गेंदबाजों को मिलेगी बड़ी छूट, ICC कर रहा बड़ा तोहफा देने की तैयारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited