Singapore Open 2024: सात्विक-चिराग की जोड़ी हुई उलटफेर का शिकार, पहले ही राउंड में हारकर हुए बाहर
Singapore Open 2024, Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty: सिंगापुर ओपन 2024 के पहले राउंड में दुनिया की नंबर-1 पुरुष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को डेनमार्क की जोड़ी ने लगातार गेम में शिकस्त दी।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी। (फोटो- BAI Media Twitter)
Singapore Open 2024, Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की नंबर एक पुरुष जोड़ी को मंगलवार को सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के शुरुआती दौर में डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इस महीने की शुरुआत में थाईलैंड ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था। भारतीय जोड़ी हालांकि विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज जोड़ी के खिलाफ 47 मिनट के संघर्ष में 20-22 18-21 से हार गई।
इस सुपर 750 स्तर के टूर्नामेंट के पहले दौर में इस जोड़ी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी निराशा का सामना करना पड़ा। आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भी अपने अपने वर्ग में पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रहे।
महिला एकल रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज आकर्षी को थाईलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से 7-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि पुरुष एकल में 42वीं रैंकिंग के खिलाड़ी राजावत ने हांगकांग के ली चेउक यियू से करीबी मुकाबले में 21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी भी चीनी ताइपे की चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन से 12-21, 21-12, 13-21 से हार गयी। असित सूर्या और अमृता प्रमथेश भी मिश्रित युगल में हांगकांग के ली चून हेई रेजिनाल्ड और एनजी त्ज याउ से 8-21, 17-21 से हार गए। पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे शीर्ष भारतीय शटलर बुधवार को अपना अभियान शुरू करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

RCB vs SRH Pitch Report: बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Neeraj Chopra vs Julian Weber: दोहा डायमंड लीग में मिली हार का जूलियन वेबर से हिसाब चुकता करने उतरेंगे नीरज चोपड़ा

Team India Squad Announcement: आ गई तारीख! इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

GT बनाम LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को दिया झटका, घर में घुसकर 33 रनों से दी मात

आरसीबी ने जारी किया फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार की फिटनेस पर अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited