Badminton Rankings: इंडोनेशिया ओपन चैम्पियन बनने वाले सात्विक-चिराग की जोड़ी ने लगाई लंबी छलांग, पीवी सिंधु को भी फायदा
Badminton Rankings: बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने मंगलवार को वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय खिलाड़ी ने अच्छी छलांग लगाई। इंडोनेशिया ओपन चैम्पियन सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने लंबी छलांग लगाई है।
सात्विक और चिराग। (फोटो- चिराग शेट्टी के ट्विटर से)
सिंधु ने भी दो स्थानों का किया सुधार
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने भी दो स्थानों की सुधार करते हुए टॉप-10 के करीब पहुंच गई हैं। सिंधु ने 54460 पॉइंट के साथ 14वें नंबर से 12वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं, साइना नेहवाल ने भी एक स्थान की छलांग लगाई हैं। वे 35400 अंक के साथ 31वें नंबर पर आ गई हैं। इसके अलावा आकर्षी कश्यप 29079 अंक के साथ 41वें, अश्मिता चालिहा 27710 अंक के साथ 43वें और मालविका बंसोड़ 26940 अंक के साथ 46वें स्थान पर आ गई हैं।
प्रणय अपनी जगह पर बरकरार
अलग-अलग टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर आगे बढ़ रहे एचएस प्रणय पुरुष सिंगल्स कैटेगरी में अपनी जगह पर बरकरार हैं। वे 68927 अंक के साथ 9वें नंबर पर बरकरार हैं, जबकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडलिस्ट लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने भी अपने-अपने स्थानों में सुधार किया है। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी टॉप-10 से बाहर हैं। लक्ष्य सेन 48701 अंक के साथ 18वें स्थान पर और किदांबी श्रीकांत 48033 अंक के साथ 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited