Malaysia Open 2025: सेमीफाइनल में पहुंची चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी, मलेशियाई जोड़ी को दी मात
भारत की स्टार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मलेशिया ओपन के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऐसा रहा क्वार्टर फाइनल मुकाबला।
सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
कुआलालम्पुर: भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए। सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में मलेशिया के यू सिन ओंग और ई यि तियू को 26-24, 21-15 से हराया। पिछली बार उपविजेता रहे सात्विक और चिराग का सामना दक्षिण कोरिया के वोन हो किम और सियुंग जाए सियू से होगा।
दोनों टीमों के बीच हुई कांटे की टक्कर
पहला गेम बराबरी का रहा जिसमें दोनों जोड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी । भारतीय जोड़ी ने 11-9 की बढत बना ली जो 18-16 हो गई लेकिन मलेशियाई टीम ने लगातार तीन अंक लेकर वापसी की और स्कोर 19-19 कर दिया। इसके बाद उन्होंने 20-19 की बढ़त बना ली। सात्विक और चिराग ने लेकिन लगातार अंक लेकर पहला गेम जीता। दूसरे गेम में मलेशियाई जोड़ी ने मजबूत शुरूआत की लेकिन सात्विक और चिराग ने शानदार वापसी करते हुए 17 में से 13 अंक लेकर जीत दर्ज की।
दर्शकों के समर्थन ने दिलाई जीत
सात्विक ने मैच के बाद कहा,'पहला गेम काफी अहम था, हम 19-16 से आगे थे लेकिन उन्होंने वापसी की और उन्हें दर्शकों का समर्थन मिला। लेकिन हम अंत तक सकारात्मक बने रहे। अहम हिस्से में हम जैसा खेले, उससे खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि कल हमें दर्शकों का समर्थन मिले।' चिराग ने कहा,'निश्चित रूप से साल की अच्छी शुरूआत है। हम इससे बेहतर शुरूआत नहीं कर सकते थे। हम टूर्नामेंट में आगे तक जाना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं कि हम ऐसा करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited