ARGENTINA vs SAUDI ARABIA: फीफा विश्व कप में बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया

ARG vs KSA, FIFA WORLD CUP 2022: अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेले गए फीफा विश्व कप 2022 के मुकाबले में मंगलवार को बड़ा उलटफेर हो गया। पूर्व विश्व चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना की टीम को सऊदी अरब ने 2-1 से मात दे दी। लियोनेल मेस्सी ने मैच में एक गोल किया लेकिन ये नाकाफी रहा।

अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने हराया (AP)

Argentina vs Saudi Arabia, FIFA WORLD CUP 2022: फीफा विश्व कप 2022 के तीसरे दिन ही बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया। कतर में चल रहे फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को सऊदी अरब की टीम ने 2-1 से शिकस्त दे दी। मैच मेंं स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने एक गोल किया लेकिन ये नाकाफी साबित हुआ। फीफा विश्व रैंकिंग में अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है जबकि सऊदी अरब 51वें नंबर की टीम है।
मुकाबले की शुरुआत में ही अर्जेंटीनी टीम को तब बढ़त मिल गई जब 10वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली और उस पेनल्टी को उनके स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने गोल में तब्दील कर दिया। इसके बाद पहला हाफ पूरा अर्जेंटीनी टीम हावी दिखी और उन्होंने सऊदी अरब के अटैक को असफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दूसरा हाफ शुरू हुआ तो सऊदी अरब का आक्रमण और तेज हो गया, नतीजतन 48वें मिनट में सलेह अलशेहरी ने शानदार गोल करते हुए सऊदी अरब को बराबरी दिला दी। स्कोर 1-1 हुआ और मैदान में मौजूद अरब के फैंस झूम उठे।
End Of Feed