ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Indian Womens Hockey Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हॉकी इंडिया ने सोमवार को 20 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान किया। टीम की कमान सविता पूनिया संभालेंगी, जबकि दीप ग्रेस एक्का टीम की उपकप्तान होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 18 मई को एडेलिड में खेला जाएगा।

Indian Hockey Team.

भारतीय महिला हॉकी टीम। (फोटो- हॉकी इंडिया)

तस्वीर साभार : भाषा
Indian Womens Hockey Team: हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 18 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को 20 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की।भारतीय टीम अपने इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भी दो मैच खेलेगी। यह दौरा हांगझू एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में किया जा रहा है। गोलकीपर सविता पूनिया को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि दीप ग्रेस एक्का टीम की उपकप्तान होंगी।
बिछु देवी खारीबम टीम में शामिल दूसरी गोलकीपर हैं। रक्षा पंक्ति में दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता और गुरजीत कौर को टीम में शामिल किया गया है। निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति और बलजीत कौर मध्य पंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगे। अनुभवी वंदना कटारिया अग्रिम पंक्ति की अगुवाई करेंगी, जिसने लालरेमसियामी, संगीता कुमारी और शर्मिला देवी भी शामिल हैं।
भारत की मुख्य कोच यानेक शोपमैन ने कहा, ‘दो कड़े अभ्यास सत्र के बाद हम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को लेकर उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत है और हम आक्रामक हॉकी खेलना पसंद करेंगे। हमारी कड़ी परीक्षा होगी और हम अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत रखकर उनकी तेजी और आक्रामकता की बराबरी करना चाहेंगे।’ भारत 18, 20 और 21 मई को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा जबकि इसके बाद 25 और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ए से भिड़ेगा। सभी पांचों मैच एडिलेड के मेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय महिला हॉकी टीम:

सविता पूनिया (कप्तान), बिछु देवी खरीबम, दीप ग्रेस एक्का (उपकप्तान), निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, गुरजीत कौर, निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, शर्मिला देवी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited