Saweety Boora Interview: पेरिस ओलंपिक की तैयारियों से लेकर अपने रोल मॉडल और फेवरेट एक्टर पर स्वीटी बूरा दिल से..
Saweety Boora Interview: वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा ने आगामी ओलंपिक की तैयारियों को लेकर टाइम्सनाउनवभारत डिजिटल से खास बातचीत की है। उन्होंने इस बातचीत में न केवल अपनी ओलंपिक तैयारियों के बारे में अपनी योजना का जिक्र किया है, बल्कि हर मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखी है। उन्होंने बताया है कि किस चीज से वह सबसे ज्यादा चिढ़ती हैं।
स्वीटी बूरा, वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सिंग
81 किलोग्राम भारवर्ग में वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी बूरा बस केवल एक नाम नहीं हैं। 9 साल का इंतजार छोटा नहीं होता है। ये उनके कभी हार न मानने का जज्बा ही था जो वह तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद डटी रहीं और न केवल वर्ल्ड चैंपियन बनीं बल्कि आने वाले पेरिस ओलंपिक में भी मेडल की प्रबल दावेदार बनकर उभरी हैं।
25 मार्च की शाम जब दिल्ली में गोल्ड मेडल के लिए उन्होंने चीन की बॉक्सर वांग लीना के खिलाफ आखिरी पंच लगाया तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। जीत के बाद उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वह सातवें आसमान पर हैं और हो भी क्यों न वर्ल्ड चैंपियन बनना कोई खेल तो नहीं। स्वीटी बूरा ने यह गोल्ड मेडल 81 किलोग्राम भारवर्ग में जीता, लेकिन आगामी ओलंपिक में वह बॉक्सिंग की इस कैटेगेरी में नहीं खेल सकती हैं और इसके लिए उन्हें वेट कैटेगेरी को कम करना होगा।
अपनी वेट कैटेगेरी को कम करने और पेरिस ओलंपिक की अपनी तैयारियों के बारे में स्वीटी बूरा ने टाइम्सनाउनवभारत.कॉम (timesnownavbharat.com) से एक्सक्लूसिव बात की। इस बातचीत में उन्होंने न केवल अपने संघर्षों के बारे में बताया बल्कि अपने फेवरेट एक्टर, रोल मॉडल और अपने पति कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा से अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया।
10 महीने ग्लव्स से दूर थीं स्वीटी
अपने संघर्षों को याद करते हुए स्वीटी ने कहा कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जरूर अच्छा लग रहा है, लेकिन 2020 में जब ओलंपिक क्वालीफायर में जब उन्हें मौका नहीं मिला तो वह काफी निराश हुईं थी। उस वक्त उन्हें लगा कि शायद बॉक्सिंग से कुछ वक्त तक दूर रहना चाहिए। उन्होंने 10 महीने तक ग्लव्स को हाथ तक नहीं लगाया। लेकिन कभी न हार मानने वाली स्वीटी ने धमाकेदार वापसी की और अब वह वर्ल्ड चैंपियन हैं।
स्पोर्ट्स बैकग्राउंड का मिलता है फायदा-स्वीटी
स्वीटी के पिता नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर रहे हैं। उनकी बहन भी बॉक्सिंग करती है। पति दीपक भी कबड्डी प्लेयर हैं ऐसे में स्वीटी बूरा को इसका फायदा भी मिलता है। उन्होंने कहा कि जब आपके आस-पास ऐसे लोग हो तो वह आपको अच्छी तरीके से समझते हैं। उन्हें बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि कब ब्रेक लेना है। वह खाने-पीने का ख्याल भी रखते हैं। ये छोटे-छोटे फैक्टर हैं जो प्लेयर को बनाने में काम आते हैं।
मां को मानती है रोल मॉडल
वर्ल्ड चैंपियन स्वीटी का रोल मॉडल कोई खिलाड़ी या एक्टर नहीं बल्कि उनकी मां हैं। उनके भीतर कभी न हार मानने का यह जज्बा उनकी मां की देन है। जब उन्होंने बॉक्सिंग शुरू की थी तो समाज खिलाफ था, लेकिन उनकी मां बेटी के साथ डट कर खड़ी रही और आज बेटी वर्ल्ड चैंपियन है।
बॉक्सिंग में मैरीकॉम को करना चाहती हैं फॉलो
स्वीटी शादी के बाद भी खेल रही हैं और वह आगे भी बॉक्सिंग जारी रखना चाहती हैं। इसके पीछे उनकी प्रेरणा हैं मैरीकॉम, जिन्होंने 6 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। हालांकि, वह कहती हैं कि मैरी दीदी पूरे वर्ल्ड के लिए प्रेरणा हैं और मैं भी उनकी तरह अपनी बॉक्सिंग को जारी रखना चाहती हूं।
पिछले कुछ सालों में आया है बदलाव
स्वीटी ने बताया कि पिछले कुछ सालों में भारत में खेल को लेकर काफी बदलाव आया है। आज खेल मंत्रालय से लेकर फेडरेशन तक सभी खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं चाहे वह अच्छी ट्रेनिंग के लिए बाहर जाने की बात हो या फिर डाइट की। इसके लिए उन्होंने खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहले खेल में महिलाओं को तरजीह नहीं दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा हो रहा है।
बॉक्सिंग के अलावा स्वीटी क्या करती हैं?
जब स्वीटी बॉक्सिंग नहीं करती है तो उन्हें खाली वक्त में भजन सुनना पसंद है। वह मंदिरों में जाना पसंद करती है। उनके ट्रेवल प्लानिंग में भी धार्मिक स्थल ही ज्यादा होते हैं।
स्वीटी के फेवरेट एक्टर कौन हैं?
स्वीटी ड्वेन जॉनसन की बहुत बड़ी फैन हैं, वह उनके लाइफस्टाइल से काफी प्रभावित हैं। बॉलीवुड़ में उन्हें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्में अच्छी लगती हैं। हालांकि, मौजूदा दौर के एक्टर की बात करें तो उनके पसंदीदा एक्टर वरुण धवन हैं।
2016 में पहली बार दीपक से मिली स्वीटी
स्वीटी बूरा के पति भी एक कबड्डी प्लेयर हैं। दोनों की शादी बीते जुलाई 2022 में हुई, लेकिन उनकी दीपक से पहली मुलाकात साल 2016 में हुई जब वह स्वीटी एक कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट आईं थी। उसके बाद दोनों के बीच फेसबुक के माध्यम से बातें शुरू हुईं और फिर जुलाई 2022 में दोनों एक दूसरे के हो गए।
पेरिस ओलंपिक को लेकर क्या तैयारी है?
स्वीटी हाल ही में 81 किलोग्राम भारवर्ग में वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं, लेकिन ओलंपिक में यह वेट कैटेगेरी नहीं है। ओलंपिक में फिलहाल 6 वेट कैटेगेरी है जिसमें 50, 54, 57, 60, 66 और 75 किलोग्राम भारवर्ग शामिल है। इसलिए स्वीटी इसके लिए अपना वेट कैटेगेरी चेंज करेंगी और वह 75 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। 15 अप्रैल से आयोजित हो रहे कैंप में वह अपनी तैयारी शुरू कर देंगी। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह देश को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए जी-जान से तैयारी करेंगी।
देश की बेटियों के नाम स्वीटी बूरा का संदेश
उन्होंने देश की बेटियों के नाम संदेश देते हुए कहा कि हर वक्त एक समान नहीं होता है। अगर आपने हार्डवर्क किया है तो किसी न किसी रास्ते भगवान आपको इसका फल जरूर देता है। कभी भी हार नहीं माननी है और फल की चिंता किए बिना कर्म करते रहना है।
'जेंडर इनइक्वेलिटी' पर पंच करना चाहती हैं स्वीटी
स्वीटी को जातिवाद, दहेज प्रथा और जेंडर इनइक्वेलिटी जैसी बुराईयों से चिढ़ है, लेकिन जेंडर इनइक्वेलिटी उन्हें सबसे ज्यादा चुभती है और वह उसे अपने पंच से दूर करना चाहती हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा हम अपने देश में कितनी भी तरक्की कर लें, लेकिन लड़कों को हमेशा लड़कियों से सबसे आगे रखा जाता है। ये चीजें हमारे समाज में नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब लड़का-लड़की समान काम कर रहे हैं तो अधिकार भी उन्हें समान मिलना चाहिए। आखिर में उन्होंने टाइम्सनाउनवभारत.कॉम के दर्शकों से यह वादा किया कि अगर वह ओलंपिक चैंपियन बनकर लौटेंगी तो एकबार फिर से वह इस मंच को अपना वक्त जरूर देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited