टेनिस के 'सेरेना युग' का अंत, दो दशक तक चली 'दबंगई'

लॉन टेनिस में सेरेना युग का अंत यूएस ओपन 2022 में महिला एकल में सेरेना विलियम्स की हार के साथ ही खत्म हो गया। दो दशक से ज्यादा वक्त तक उनकी तूती बोली। ओपन इरा में वो सबसे ज्यादा खिताब जीतने के साथ-साथ लगातार सबसे ज्यादा वक्त तक वर्ल्ड रैंकिंग में पहले पायदान पर भी रहीं।

यूएस ओपन 2022 में हार के बाद दर्शकों का अभिवादन करतीं सेरेना विलियम्स

न्यूयॉर्क: ओपन इरा में महिला टेनिस की सबस सफल महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हाल ही में अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। सेरेना की यह हार पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनीं क्योंकि इस महिला टेनिस के स्थापित मानकों को तोड़कर वर्चस्व का एक नया इतिहास रचने वाले सेरेना का यह आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट था। सेरेना ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था ये प्रतिष्ठित टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।

संबंधित खबरें

1995 में रखा था पेशेवर टेनिस में कदम, 1999 में जीता पहला ग्रैंडस्लैम खिताब

संबंधित खबरें

40 वर्षीय सेरेना ने साल 1995 में पेशेवर टेनिस करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब साल 1999 में यूएस ओपन के रूप में जीता था। उसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता के शिखर पर चढ़ती चली गईं। करियर में उन्होंने कुल 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए जो कि ओपन इरा में सबसे ज्यादा हैं। वो मार्ग्रेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत की बराबरी करने से महज एक कदम दूर रह गईं।

संबंधित खबरें
End Of Feed