सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय हॉकी टीम को लगा झटका, नहीं खेलेगा यह डिफेंडर

Amit Rohidas Update: एक और मेडल की रेस में भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी के साथ भिड़ेगी। इस मुकाबले से पहले हॉकी इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल क्वार्टर में रेड कार्ड पाने वाले अमित इस मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे।

भारतीय हॉकी टीम (साभार-HI)

Amit Rohidas Update: भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख डिफेंडर अमित रोहिदास जर्मनी के खिलाफ मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन पर लगाए गए एक मैच के निलंबन के खिलाफ दायर की गई हॉकी इंडिया की अपील को इस खेल की विश्व संस्था एफआईएच ने खारिज कर दिया। रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान रेड कार्ड मिला था जिसके कारण एफआईएच ने उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था।

इसका मतलब है कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे जो आठ बार के ओलंपिक चैंपियन के लिए करारा झटका है।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने आधिकारिक बयान ने कहा,‘‘भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच चार अगस्त को खेले गए मैच के दौरान अमित रोहिदास को एफआईएच आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था।’’

End Of Feed