Paris Olympics: IOA ने किया ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय ध्वजवाहक के नाम का ऐलान, मेरीकॉम को मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय ओलंपिक संघ ने पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए भारत के ध्वजवाहक के नाम का ऐलान कर दिया है। एमसी मेरीकॉम को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

शरद कमल
नई दिल्ली: अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन शरत कमल इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों में भारत के ध्वजवाहक होंगे, जबकि दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को गुरुवार को देश के दल का प्रमुख (शेफ डी मिशन) नियुक्त किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने यह घोषणा करते हुए बयान में कहा कि यह 41 वर्षीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ‘ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करते समय हमारे दल की एकता और भावना का प्रतीक है।'
शरद बोले-मेरे लिए सम्मान की बात
कमल ने पीटीआई से कहा,'पिछले तीन सप्ताह अविश्वसनीय रहे। ओलंपिक में जगह पक्की न होने से लेकर सिंगापुर में पिछले सप्ताह किए गए प्रदर्शन, रैंकिंग में 54 पायदान की छलांग लगाना और अब ध्वजवाहक नियुक्त किया जाना। यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और जबकि यह मेरा पांचवा और अंतिम ओलंपिक होने जा रहा है तब यह परिकथा जैसा है। विश्व में अधिकतर टेबल टेनिस खिलाड़ियों को यह सम्मान नहीं मिलता। अभी आईओए से मेरे पास फोन आया और मैं उस पर विश्वास नहीं कर सका।'
रैंकिंग के आधार पर पहली बार ओलंपिक में पहुंची टेबल टेनिस टीम
भारत की पुरुष और महिला टीम ने अपनी रैंकिंग के आधार पर पहली बार टेबल टेनिस की टीम स्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम के साथ शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले शिवा केशवन को भारतीय दल का उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। आईओए ने कहा,'मैरीकॉम का खेलों के प्रति समर्पण और प्रेरणादायी यात्रा ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए स्वाभाविक पसंद बनाती है। केशवन के पास अपार अनुभव तथा टीम प्रबंधन के साथ काम करने का ज्ञान है।'
निशानेबाजी रेंज में गगन नारंग संभालेंगे संचालन की कमान
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग निशानेबाजी रेंज में भारतीय टीम का संचालन करेंगे। ओलंपिक में निशानेबाजी रेंज मुख्य स्थल से काफी दूर है। भारत पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में अपनी सबसे बड़ी टीम भेजेगा क्योंकि देश अभी तक 19 कोटा स्थान हासिल कर चुका है। बयान में कहा गया है,'ये नियुक्तियां अनुभव, विशेषज्ञता और नेतृत्व कौशल को देखकर की गई हैं जो वैश्विक मंच पर हमारे खिलाड़ियों की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगी।'
पीटी ऊषा ने जताई प्लेयर्स की नियुक्त पर खुशी
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने इन नियुक्तियों के संबंध में कहा,‘हम पेरिस ओलंपिक खेलों में हमारे दल का नेतृत्व करने के लिए अधिकारियों की इतनी प्रतिष्ठित और क्षमतावान टीम पाकर बहुत खुश हैं। खेलों में उनकी विशेषज्ञता, समर्पण और जुनून निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

PAK vs NZ 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

CSK vs RCB Head To Head: चेपॉक के आंकड़े देखकर टूट जाएगा RCB फैंस का दिल, 17 साल से जीत का इंतजार

CSK vs RCB IPL 2025, Today Match Timing 28 March: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

CSK vs RCB Dream11 Prediction: चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

CSK vs RCB Pitch Report: चेन्नई और बेंगलुरू के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited