Asian Boxing Championship: शिव थापा एशियाई एलीट बॉक्सिंग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Asian Elite Boxing Championship, Shiva Thapa in Quarter Finals of championship: पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता शिव थापा ने शुक्रवार को मंगोलिया के बिम्बातसोगत तुगुलदूर पर 3-2 की जीत से जोर्डन के अम्मान में चल रही एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

शिवा थापा

पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता शिव थापा ने शुक्रवार को मंगोलिया के बिम्बातसोगत तुगुलदूर पर 3-2 की जीत से जोर्डन के अम्मान में चल रही एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

थापा (63.5 किग्रा) और तुगुलदूर के बीच मुकाबला बराबरी का रहा जिसमें दोनों ने शुरूआत में आक्रामकता दिखायी और एक दूसरे पर कई दमदार मुक्के जड़े। अंत में भारतीय मुक्केबाज का अनुभव काम आया और उनकी चुस्ती फुर्ती ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी को विभाजित फैसले में हराने में मदद की।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed