एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: शिव थापा फाइनल में, चार मुक्केबाजों को कांस्य

Asian Boxing Championship: छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरूवार को फाइनल में प्रवेश किया जबकि चार मुक्केबाजों ने अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया। थापा (63.5 किग्रा) ने सेमीफाइनल में ताजिकस्तान के बाखोदुर उस्मोनोव को 4-1 के विभाजित फैसले में हराकर फाइनल में जगह बनायी

शिवा थापा

छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा ने जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरूवार को फाइनल में प्रवेश किया जबकि चार मुक्केबाजों ने अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया। थापा (63.5 किग्रा) ने सेमीफाइनल में ताजिकस्तान के बाखोदुर उस्मोनोव को 4-1 के विभाजित फैसले में हराकर फाइनल में जगह बनायी, जिसमें उनकी भिड़ंत उज्बेकस्तान के अब्दुलाएव रूसलान से होगी।

संबंधित खबरें

थाईलैंड ओपन के चैम्पियन रहे सुमित और गोविंद कुमार अपने अपने सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उनके अलावा नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) को भी अंतिम चार में हार मिली। गोविंद (48 किग्रा) कजाखस्तान के सानझार ताशकेनबे से 0-4 से हार गये। सुमित (75 किग्रा) को उज्बेकिस्तान के मौजूदा एशियाई चैम्पियन जाफारोव साईदजामशिद से सर्वसम्मन फैसले में 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी।

संबंधित खबरें

दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) सेमीफाइनल के लिये रिंग में नहीं उतरे क्योंकि उन्हें क्वार्टरफाइनल में दायीं आंख के ऊपर कट लग गया था जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। नरेंदर (92 किग्रा से अधिक) को उज्बेकिस्तान के मुलोजोनोव लाजिजबेक से 0-5 से शिकस्त मिली।

संबंधित खबरें
End Of Feed