Paris Olympics 2024: तुर्किए के स्वैग वाले 51 वर्षीय शूटर ने जीता सिल्वर मेडल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले तुर्किए के शूटर यूसुफ डिकेच का स्वैग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी अंदाज में उन्होंने अपने देश को ओलंपिक शूटिंग में पहला मेडल दिला दिया।

Yusuf Dikec

युसूफ डिकेच

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • तुर्किए के 51 वर्षीय निशानेबाज का स्वैग वाला अंदाज हुआ वायरल
  • 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता सिल्वर मेडल
  • तुर्किए के लिए निशानेबाजी में जीता इतिहास का पहला मेडल

शेटराउ: एक हाथ जेब में डाले, बिना किसी सुरक्षा गियर के, बिना कोई विशेष लेंस पहने, अपने रोजमर्रा के चश्मे के साथ एकदम सहजता से पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले तुर्की के पिस्टल निशानेबाज युसूफ डिकेच के ‘स्वैग’ के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी वायरल हो गई है जिसमें वह सफेद रंग की टी शर्ट पहने एक हाथ जेब में डाले निशाना साध रहे हैं।

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता सिल्वर मेडल

उन्होंने दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता जो ओलंपिक निशानेबाजी में तुर्की का पहला पदक है। यह वही स्पर्धा है जिसमें भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता था। 51 वर्ष के युसूफ ने कहा,'मैं अब 2028 में स्वर्ण लेने की कोशिश करूंगा।'

शूटिंग में होती है मनचाही ड्रेस पहनने की आजादी

ओलंपिक खेलों में निशानेबाजों को आजादी होती है कि वे जैसी चाहें ड्रेस पहन सकते हैं। पेरिस कुछ किलोमीटर दूर शेटराउ में ओलंपिक रेंज पर निशानेबाज रोशनी कम करने के लिये वाइजर या बेहतर फोकस के लिये एक आंख पर ब्लाइंडर पहने नजर आ रहे हैं । युसूफ ने कान में पीले इयरप्लग पहने हुए थे जो कैमरे के एंगल से नजर नहीं आये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited