IND vs NZ: कंसिस्टेंसी का दूसरा नाम श्रेयस अय्यर, वनडे में जारी है बल्ले का धमाल

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का वनडे फॉर्मेट में धमाल लगातार जारी है। शुक्रवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की धमाकेदार पारी खेली और एमएस धोनी का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

श्रेयस अय्यर( साभार AP)

ऑकलैंड: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए मिस्टर कंसिस्टेंट की उपाधि फैन्स ने दी थी। ऐेसे में उनकी छत्रछाया में टीम इंडिया को नया मिस्टर कंसिस्टेंट मिल गया है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले का न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे में भी जारी रहा।
संबंधित खबरें
अय्यर ने ऑकलैंड वनडे में 76 गेंद में 80 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 105.26 का रहा। एकदिवसीय क्रिकेट में श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भारत की लंबे समय से चली आ रही नंबर चार की समस्या का समाधान कर दिया है। विराट की गैरमौजूदगी में अय्यर नंबर तीन पर मोर्चा संभालते हैं।
संबंधित खबरें

दोहरे झटकों के बार टीम को संभाला

शुक्रवार को शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। लेकिन 9 गेंद के अंतराल में दोनों ही 23वें और 24वें ओवर के दरमियान आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। लेकिन पंत और उनके बाद सूर्यकुमार यादव ज्यादा देर तक अय्यर का साथ नहीं दे सके और जल्दी ही पवेलियन लौट गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed