होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सिद्धांत गोगोई ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण

भारत के युवा भारोत्तोलक सिद्धांत गोगोई ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पुरुष 61 किग्रा जूनियर वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया।

Siddhant GogoiSiddhant GogoiSiddhant Gogoi

सिद्धांत गोगोई

ग्रेटर नोएडा: भारत के सिद्धांत गोगोई ने रविवार को एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पुरुष 61 जूनियर वर्ग का खिताब जीता जबकि ज्ञानेश्वरी यादव और कोयल बार ने महिला 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किये। इस महीने की शुरुआत में सीनियर शुभम तोड़कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पछाड़ने वाले 19 साल के सिद्धांत ने 265 किग्रा (116 और 149 किग्रा) वजन उठाकर भारत को मौजूदा टूर्नामेंट का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। पुरुष 61 किग्रा जूनियर वर्ग में शंकर लापुंग ने भी 256 किग्रा (114 किग्रा और 142 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

ज्ञानेश्वरी और कोयल ने जीते पदक

इससे पहले प्रतियोगिता के तीसरे दिन ज्ञानेश्वरी जूनियर वर्ग में उप विजेता रहीं जबकि कोयल युवा चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहीं। चैम्पियनशिप के तीसरे दिन ज्ञानेश्वरी ने 175 किग्रा (78 किग्रा +97 किग्रा) का वजन उठाया। वह स्नैच तथा क्लीन एवं जर्क में एक एक प्रयास में विफल रहीं जिससे वह इस महीने के शुरु में राष्ट्रमंडल सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदर्शन की बराबरी करने से चूक गयीं।

End Of Feed