National Games: ऊंची कूद में शिवा और वेटलिफ्टिंग में लापुंग का जलवा, राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ जीता गोल्ड
Siva Subramaniam and Sambo Lapung in National Games 2022: ऊंची कूद के खिलाड़ी शिवा सुब्रमण्यम और वेटलिफ्टर सैम्बो लापुंग नेशनल गेम्स 2022 में अपना जलाव बिखेरने में कामयाब रहे। दोनों ने राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
गांधीनगर: सेना के पोल वॉल्ट खिलाड़ी शिवा सुब्रमण्यम ने सोमवार को यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों में 5.31 मीटर से अधिक की छलांग लगाकर चार साल पहले बनाए गए अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीता। सेना के एक अन्य खिलाड़ी सैम्बो लापुंग ने पुरुषों के भारोत्तोलन के 96 किग्रा वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया। लापुंग इन खेलों में हालांकि अरुणाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 198 किग्रा भार उठा कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
शिवा ने यहां के आईआईटी परिसर में आयोजित स्पर्धा में पहले 5.11 मीटर छलांग लगाकर 1987 में विजय पाल सिंह द्वारा बनाए गए 5.10 मीटर के राष्ट्रीय खेलों के रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने 5.21 मीटर से अधिक की छलांग लगाई और फिर 5.31 मीटर की कूद का प्रयास किया। वह पहली बार असफल होने के बाद इस बाधा को पार करने में सफल रहे। तैराकी में एसपी लिखित ने दो स्वर्ण पदक सेना की झोली में डाले। उन्होंने राजकोट के सरदार पटेल तरणताल परिसर में 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण जीतने के बाद चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले में भी शीर्ष स्थान हासिल किया।
संबंधित खबरें
हृतिका श्रीराम (महाराष्ट्र) ने राष्ट्रीय खेलों में इस सत्र का पहला और कुल अपना नौवां स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने महिलाओं की तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग प्रतियोगिता में 179.15 अंकों के साथ पीला तमगा हासिल किया। चक्का फेंक में पंजाब के कृपाल सिंह ने राष्ट्रीय खेलों का नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने 59.32 मीटर की दूरी के साथ शक्ति सिंह (58.56 मीटर) के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। इस स्पर्धा में सेना के गगनदीप सिंह और प्रशांत मलिक ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये। निशानेबाजी में पंजाब की सिफ्ट कौर कामरा ने ओडिशा की श्रीयंका सारंगी को हराकर महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन का ताज हासिल किया।
बैडमिंटन में विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत की शानदार लय में चल रहे एचएस प्रणय पर रोमांचक जीत के दम पर तेलंगाना ने मिश्रित टीम स्पर्धा में केरल को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। तेलंगाना के लिए बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी की जोड़ी ने युगल और महिला एकल में सामिया फारूकी ने जीत दर्ज की। तीरंदाजी में पुरुषों के रिकर्व सेमीफाइनल में, अतानु दास (पश्चिम बंगाल) ने तरुणदीप राय (सेना) को 6-0 से हराया। अतनु फाइनल में सेना के एक अन्य तीरंदाज गुरचरण बेसरा से भिड़ेंगे। महिला हॉकी में भारत की पूर्व कप्तान रानी रामपाल हैट्रिक गोल की दम पर हरियाणा ने ग्रुप ए के मैच में ओडिशा को 4-0 से पीटा। ग्रुप बी में कर्नाटक ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए झारखंड को 3-3 की बराबरी पर रोका।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited