Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट मामले पर क्या बोले सौरव गांगुली? (वीडियो)

Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट की अपील पर फैसला अब 13 अगस्त को सुनाया जाएगा। इससे पहले इसको लेकर सौरव गांगुली ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंन बताया है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलना चाहिए या नहीं।

सौरव गांगुली और विनेश फोगाट (साभार-X/PTI)

Vinesh Phogat Verdict: विनेश फोगाट की अपील पर फैसला अब 13 अगस्त को सुनाया जाएगा। 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें 100 ग्राम अधिव वेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने CAS में की थी। इस मामले पर फैसला अब 13 अगस्त को सुनाया जाएगा।

लेकिन इससे पहले इस पर पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गांगुली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा "मुझे नियम नहीं पता, लेकिन मुझे यकीन है कि जब वह फाइनल में पहुंची होगी, तो उसने सही तरीके से क्वालीफाई किया होगा। इसलिए जब आप फाइनल में जाते हैं, तो यह या तो गोल्ड या सिल्वर पदक होता है। उसे गलत तरीके से अयोग्य ठहराया गया था या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन वह कम से कम रजत पदक की हकदार है।"

आपको बता दें कि मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई, जिसमें CAS ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी। विनेश ने फाइनल मुकाबले की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की थी। इस अपील पर फैसला पहले रविवार शाम सुनाया जाना था। भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले कहा था कि फैसला रविवार को आएगा, लेकिन फिर उसने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि परिणाम 13 अगस्त को ही पता चलेगा।

End Of Feed